मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में मजदूरों से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया, एक मजदूर की मौत, 12 घायल - Truck accident in Chorpata

रीवा के चोराहटा थाना क्षेत्र में ट्रकों की भिड़ंत में लगभग 12 मजदूर घायल हो गए. वहीं एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.

Road accident in Chorahata police station area in rewa
रीवा बायपास में भिड़े दो ट्रक

By

Published : May 13, 2020, 5:23 PM IST

रीवा।चोराहटा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो ट्रकों की भिड़ंत में कई मजदूर घायल हो गए. जबकि एक शख्स की मौत हो गई. घायलों को तुरंत ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में अब लोग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं से गंतव्य तक पहुंचने के प्रयास में जुट गए हैं, जिसको जो साधन मिलता है उसका उपयोग कर लेता है. महाराष्ट्र से रीवा आ रहे तकरीबन कई मजदूरों को यही महंगा पड़ गया, मजदूरों से भरा ट्रक चोराहटा बायपास पर दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जन भर घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि दो ट्रकों की भिड़ंत में तकरीबन 12 यात्री घायल हुए हैं. वहीं मौके पर ही एक की मौत हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत ही घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है . मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर तमाम यात्रियों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details