रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र से दुष्कर्म की वारदात का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ये घटना उस वक्त की है जब जिला अस्पताल आई स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी और उसकी बहन देर शाम घर लौट रही थी. तभी बाइक सवार युवक और उसके नाबालिक भाई ने बहला फुसलाकर युवतियों का अपहरण कर लिया. आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं उसके नाबालिक भाई ने पीड़िता की बहन के साथ अश्लील हरकत की. जब युवती ने इसका विरोध किया, तो उस पर ईंट से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो बहनों का अपहरण, एक के साथ बलात्कार दूसरे पर ईंट से हमला
दरअसल, युवती स्वास्थ्य विभाग में एक आशा कार्यकर्ता के पद में पदस्थ है. वह अपनी बहन के साथ बिछिया स्थित जिला अस्पताल आई थी. शाम करीब 6 बजे जब वह अस्पताल से बाहर निकली तो उसका परिचित युवक अपने नाबालिक भाई के साथ मिल गया. युवती उसको जानती थी, जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को घर छोडने का झांसा दिया. उसके नापाक इरादों से अंजान युवती अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर घर जाने लगी. युवक उसको बीहर नदी में स्थित पुल के पास सूनसान स्थान पर ले आया. जहां उसने युवती को धमकाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. कुछ देर बाद दोनों बहनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
दोनों युवती परिजनों के साथ पहुंची थाने