रीवा। मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मण्डल भोपाल की ओर से रीवा के टीआरएस कॉलेज मैदान में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, वालीबॉल, बास्केट बॉल जैसे कई खेल हुए. जिसमें रीवा और शहडोल संभाग की कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रीवा कमिश्नर अशोक भार्गव मौजूद रहे.
श्रमिकों के लिए एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, रीवा-शहडोल संभाग की 10 टीमों ने लिया हिस्सा
रीवा के टीआरएस कॉलेज मैदान में मध्यप्रदेश श्रम कल्याण विभाग की ओर से एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर दिलीप देहरे ने बताया कि जितने भी ऑर्गेनाइज सेक्टर में स्थापित फैक्ट्रियां हैं. जहां 10 या 10 से ज्यादा लोग काम करते हैं. ऐसे कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ रीवा कमिश्नर अशोक कुमार भार्गव ने किया.
श्रम विभाग की ओर से होने वाला ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किया जा रहा है. प्रदेश के श्रमिकों को खेलकूद से भी जोड़े रखना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से इसकी पहल की गई है.