मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में डेढ लाख बोतल सेनिटाइजर का किया गया निर्माण, की जाएगी सप्लाई - सेनेटाइज़र का किया गया निर्माण

रीवा में एक फैक्ट्री ने 56 घंटे के अंदर उच्च क्वालिटी का डेढ़ लाख बॉटल सेनिटाइजर का निर्माण कर लिया है और इस सेनिटाइजर को रीवा संभाग के साथ-साथ शहडोल संभाग में सप्लाई किया जा रहा है.

One and a half million bottle sanitizer made
रीवा में डेढ लाख बोतल सेनिटाइज़र का किया गया निर्माण

By

Published : Apr 1, 2020, 11:28 PM IST

रीवा। जिले से महज 56 घंटे के अंदर एक फैक्ट्री ने उच्च क्वालिटी का डेढ़ लाख बॉटल सेनिटाइजर का निर्माण कर लिया है, ये सेनिटाइजर बाजार में मिलने वाले सेनिटाइजर से भी बेहतर है और अब इसे रीवा संभाग के साथ-साथ शहडोल संभाग में सप्लाई किया जा रहा है.

बता दें की इन दिनों बाजार में सेनिटाइज़र की मांग काफी ज्यादा है और लॉकडाउन होने की वजह से दुकानों तक सेनिटाइजर नहीं पहुंच पा रहा है और जो सेनिटाइजर है वे काफी महंगें भी हैं. ऐसे में गरीब महंगे सेनिटाइजर लेने से वंचित हो रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए आबकारी विभाग ने एक तरीका इजाद किया है.

देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का प्रोडेक्शन कार्य बंद कर सेनिटाइजर बनना शुरू किया है. वही कर्मचारियों की कमी के बावजूद महज 56 घंटे में 18 हजार 400 पेटी यानी की डेढ लाख का निर्माण कर लिया है और इनका लक्ष्य प्रतिदिन 400 पेटी बनाने का है. आबकारी विभाग इस सेनिटाइज़र को रीवा संभाग सहित शहडोल संभाग में भी जरूरत मंदों को उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा चिकित्सालय में भी भारी मात्रा में सप्लाई की जा रही है. ये सेनिटाइजर बाजार में मिलने वाले सुगंधित सेनेटाइजर से काफी बेहतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details