रीवा। मुस्लिम समुदाय के लोगों का सबसे बड़ा त्योहार बकरीद आज है. त्योहार पर महंगाई की मार का असर साफ दिख रहा है. रीवा के बकरा मंडी में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा महंगे बकरे बिक रहे हैं.
बकरीद पर महंगाई की मार, दाम पूछ कर वापस लौट रहे खरीदार
ईद उल अजहा के मौके पर बकरा मंडी में महंगाई साफ तौर पर देखने को मिल रही है. लोग या तो दाम पूछकर वापस लौट रहे हैं या दो की जगह एक ही बकरा खरीद रहे हैं.
बकरीद पर महंगाई की मार
रीवा के बकरा मंडी अनडू, खस्सी, जमुना पार जैसी नस्ल के बकरे हैं, जो छह से आठ हजार तक की कीमत पर बिक रहे हैं. महंगाई के कारण ज्यादातर लोग बकरे का दाम पूछकर या तो वापस लौट रहें हैं या दो बकरे खरीदने वाले एक से ही काम चला रहे हैं.
मंडी में अनडू, खस्सी, जमुना जैसी नस्ल के बकरे भारी मात्रा में बिकने के लिए आए हैं. आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल अजहा के मौके पर बकरा कुर्बानी की रस्म निभाते हैं.