मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के शक में बुजुर्ग की पिटाई, इलाज के दौरान मौत - mob lynching case Rewa

रीवा के चाक घाट क्षेत्र में बीते दिनों मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था. यहां एक वृद्ध की बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पिटाई कर दी थी. जिसे गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

मॉब लिंचिंग के बाद घायल वृद्ध की मौत

By

Published : Sep 25, 2019, 8:38 PM IST

रीवा। शहर के चाक घाट क्षेत्र में बीते दिनों घायल अवस्था में मिले वृद्ध की 24 सितंबर की रात संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने वृद्ध के साथ मारपीट की थी. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

मॉब लिंचिंग के बाद घायल वृद्ध की मौत

बताया जा रहा है कि यूपी के प्रयागराज जिले में आने वाले नारीबारी थाने के भारतगंज में वृद्ध को लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की थी. वृद्ध को बच्चा चोर समझते हुए उसे बुरी तरह पीटा गया था. घटना के बाद कुछ लोग उसे शहर के चाकघाट कस्बे में फेंककर फरार हो गए थे. जिसे गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल वृद्ध को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की तफतीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details