मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया की कालाबाजारी की जांच करने पहुंची टीम, प्रबंधक से मांगा जवाब - खाद की कालाबाजारी

रीवा की चोरहटा कृषि उपज मंडी में गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. प्रशासन को प्रबंधक समिति द्वारा खाद की कालाबाजारी करने की शिकायत मिली थी.

Officers arrived to investigate
जांच करने पहुंचे अधिकारी

By

Published : Aug 27, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 12:27 PM IST

रीवा। चोरहटा कृषि उपज मंडी में लगातार मिल रही खाद की कालाबाजारी की शिकायतों पर आज जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. जहां जांच के दौरान अधिकारियों ने जरूरी दस्तावेज खंगाले और समिति प्रबंधक से जवाब मांगा.

जांच करने पहुंचे अधिकारी

प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शासन और प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है, जिसके तहत किसानों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. इसके बाजूद किसानों को मिलने वाले लाभ पर अधिकारी और कर्मचारी डाका डाल रहे हैं. रीवा शहर के चोरहटा कृषि उपज मंडी से जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि समिति प्रबंधक यूरिया की कालाबाजारी कर रहा है और दूसरे जिलों के व्यवसाइयों को ऊंचे दाम पर बेच रहा है.

इस शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया और जांच दल मामले की पुष्टि करने के लिए मौके पर पहुंचा, जहां जरूरी दस्तावेज खंगालते हुए जांच टीम ने समिति प्रबंधक से जवाब मांगा. मौके पर पहुंची टीम ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण कर वहां की समस्याओं को देखा और यूरिया संबंधी शिकायतों पर समिति प्रबंधक से बात की.

ये भी पढ़ें-भोपाल में कोरोना का कहर जारी, 153 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 9978

इस दौरान कुछ किसान सतना जिले से खाद लेने रीवा के चोरहटा पहुंचे हुए थे. जानकारी के मुताबिक समिति प्रबंधक पिछले कई दिनों से किसानों को मिलने वाले लाभ पर डाका डाल रहा था.

Last Updated : Aug 27, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details