रीवा। चोरहटा कृषि उपज मंडी में लगातार मिल रही खाद की कालाबाजारी की शिकायतों पर आज जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. जहां जांच के दौरान अधिकारियों ने जरूरी दस्तावेज खंगाले और समिति प्रबंधक से जवाब मांगा.
प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शासन और प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है, जिसके तहत किसानों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. इसके बाजूद किसानों को मिलने वाले लाभ पर अधिकारी और कर्मचारी डाका डाल रहे हैं. रीवा शहर के चोरहटा कृषि उपज मंडी से जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि समिति प्रबंधक यूरिया की कालाबाजारी कर रहा है और दूसरे जिलों के व्यवसाइयों को ऊंचे दाम पर बेच रहा है.