रीवा/उज्जैन।जिले के संजय गांधी अस्पताल में मंगलवार को नर्सों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर करीब 2 घंटे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. नर्सों ने चेतावनी दी है कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे, वरना सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ उज्जैन में भी आशा, उषा और आशा सहयोगिनी का प्रदर्शन देखा गया. 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी ने कलेक्टर ऑफिस के सामने नारेबाजी की. साथ ही कलेक्टर को स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक पत्र भी सौंपा.
रीवा में नर्स एसोसिएशन का विरोध
कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाने वाले जूनियर डॉक्टर्स के बाद अब प्रदेश सरकार के खिलाफ नर्सों ने भी मोर्चा खोल दिया है. नर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को अपनी 10 सूत्रीय मांगों को मनवाने का अल्टीमेटम दिया. इसके लिए उन्होंने करीब 2 घंटे का दिया सांकेतिक धरना भी दिया. बता दें, दूसरे राज्यों की भांति सेकेंड ग्रेड का दर्जा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर नर्स एसोसिएशन पिछले 6 दिनों से संघर्ष कर रहा है. वहीं सभी का साफ कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वह 2 दिन बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.