मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब एमपी का गजब प्रशासन, नाबालिगों को भेजा अतिक्रमण हटाने का नोटिस

रीवा जिले के हनुमना तहसीलदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें तहसीलदार ने सात नाबालिगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमा दिया. जिसके बाद परिजनों ने आपत्ति जताते हुए तहसील कार्यालय का घेराव किया. जिसके बाद अपर कलेक्टर ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

Notice of removal of encroachment to minors in rewa
नाबालिगों को भेजा अतिक्रमण हटाने का नोटिस

By

Published : Sep 20, 2020, 7:51 AM IST

रीवा।जिले के हनुमना तहसील के तहत सलैया गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर तहसीलदार ने लापरवाही करते हुए नाबालिग बच्चों के नाम पर अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है. वहीं नोटिस मिलने के बाद बच्चे के परिजनों ने आपत्ति जाहिर की है. जिसके बाद मामले में सफाई देते हुए अपर कलेक्टर इला तिवारी ने जांच के निर्देश दिए हैं.

सरकार के द्वारा गरीबों और आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा दिलाए जाने का वादा किया गया था. जिसके बाद शासकीय भूमि पर आदिवासियों के द्वारा लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है. इसकी शिकायत तहसील कार्यालय में की गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए हनुमना तहसीलदार अजय मिश्रा ने नाबालिक बच्चों के नाम नोटिस जारी कर दिया. जानकारी के मुताबिक तहसीलदार ने अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर कुल 15 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, जिसमें से 7 नाबालिग बच्चों के नाम पर हैं, जो कि 3 से 15 वर्ष की आयु के हैं.

इस मामले में तहसीलदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसको लेकर बच्चों ने आपत्ति जताई है और तहसील कार्यालय का घेराव कर कार्रवाई की मांग की है. जिस पर अपर कलेक्टर इला तिवारी ने मामले पर जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details