मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मऊगंज थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में लावारिस हालत में मिला नवजात, स्थानीय विधायक की मदद से रीवा रेफर - नरैनी गांव

रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रीवा जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है.

रीवा विधायक की गोद में नवजात बच्चा

By

Published : Jun 2, 2019, 6:15 AM IST

रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र के नरैनी गांव से लावारिस हालत में एक नवजात शिशु मिलने का मामला सामने आया है. नवजात को ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, जहां अस्पताल बंद होने से नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल ने मौके पर पहुंचकर नवजात को रीवा रेफर करवाया.

मऊगंज थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में लावारिस हालत में मिला नवजात
डॉक्टरों के अनुसार नवजात शिशु स्वस्थ बताया जा रहा है, जिसको एहतियात के तौर पर 108 के माध्यम से रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, वहीं मामले में के संबंध में जब बीएमओ डॉक्टर प्रदुम्न शुक्ला से जानकारी ली गई तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना रवैया अख्तियार करते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

जबकि स्थानीय विधायक ने कहा कि बच्चे की पूरी देखरेख की जाएगी. फिलहाल उसे रीवा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले का पता लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी कि यह बच्चा किसका है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवजात लावारिस हालत में पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details