रीवा।नईगढ़ी थाना क्षेत्र में बीते दिनों दिव्यांग दोस्त के साथ लूट और मारपीट करने के मामले में नया मोड़ आ गया है, घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी नाबालिग दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
25 हजार के लिए नाबालिग दोस्त बना कातिल, दिव्यांग की इलाज के दौरान मौत - रीवा न्यूज
रीवा में बीते दिन हुई लूट की घटना में पीड़ित दिव्यांग की मौत हो गई और पुलिस ने उसके नाबालिग दोस्त के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
रीवा नईगढ़ी थाना क्षेत्र के जितेंद्र साहू अपने दोस्त सुरेंद्र के साथ बैंक में पैसा निकालने के लिए गया था, बैंक से 25 हजार रुपए निकालकर लौटते समय सुरेंद्र ने सुनसान जगह देख अपने विकलांग दोस्त जितेंद्र साहू को वैशाखी से मार कर घायल कर रुपये लूट लिया था.
स्थानीय लोग घायल जितेंद्र साहू को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी ले गए थे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान जितेंद्र साहू की मौत हो गई.