मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

400 बेड वाला कोविड सेंटर तैयार, कम संक्रमितों को भी मिलेगा इलाज

रीवा में 400 बिस्तर वाला नया कोविड अस्पताल शुरू किया जा रहा है. जिसमें कम संक्रमित मरीजों को भी इलाज मिल सकेगा. इस अस्पताल में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं रहेंगी. पूर्व मंत्री, सेमरिया विधायक और रीवा कलेक्टर ने कोविड अस्पताल का जायजा भी लिया.

new covid hospital consisting 400 beds is established in rewa
400 बेड वाला कोविड सेंटर तैयार, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुल्क ने लिया जायजा

By

Published : May 10, 2021, 10:38 PM IST

रीवा।जिले में कोरोना मरीजों को लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही हैं. ए-सिम्प्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. लेकिन अब जिन कम संक्रमितों के पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है उनके लिए भी कोविड सेंटर बनाए गए हैं. जिला प्रशासन के सहयोग से जेपी सीमेंट प्लांट संस्थान और समाजसेवी संगठन नागरिक मंच रीवा ने यह कोविड सेंटर का निर्माण कराया है. 400 बिस्तर वाले इस कोविड अस्पताल में जरूरत पड़ने पर 50 बिस्तरों में ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था की जा सकेगी. इस बीच पूर्व मंत्री और विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कोविड सेंटर पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कम संक्रमितों को भी मिलेगा इलाज

कोविड अस्पताल में मिलेगी कई सुविधाएं

इस नए कोविड अस्पताल में कई व्यवस्थाएं होंगी. 400 बिस्तर वाले कोविड सेंटर में इलाज कराने आए रोगियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, पानी और दवाओं की व्यवस्था जेपी संस्थान द्वारा की जाएगी. साथ ही परिसर में 100 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन गैस भरने वाला प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इसके लिए एक करोड़ से ज्यादा की राशि भी स्वीकृत की गई है. इस कोविड सेंटर के शुरू होने से गरीब कोरोना पीड़ितों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही यहां मरीजों को निशुल्क उपचार मिल सकेगा.

कोरोना के बारे में जानकारी देने के लिए 16 युवा डॉक्टरों ने शुरू की फ्री हेल्पलाइन

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जताया आभार

400 बिस्तर के कोविड अस्पताल के शुरू होने के बाद इसका जायजा लेने पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जेपी नगर में बनाया गया यह कोविड सेंटर होम आइसोलेशन रोगियों के लिए वरदान साबित होगा. यह संकटकाल में सेवा और सहयोग की मिसाल है. मदद के लिए आगे आए जेपी सीमेंट प्लांट संस्थान के प्रमुख जेपी गौड़ और शनि गौड़ को पूर्व मंत्री ने बधाई भी दी. सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने भी सेवा कार्य में सदैव आगे रहने वाले संस्थान नागरिक मंच की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details