रीवा।जिले में कोरोना मरीजों को लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही हैं. ए-सिम्प्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. लेकिन अब जिन कम संक्रमितों के पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है उनके लिए भी कोविड सेंटर बनाए गए हैं. जिला प्रशासन के सहयोग से जेपी सीमेंट प्लांट संस्थान और समाजसेवी संगठन नागरिक मंच रीवा ने यह कोविड सेंटर का निर्माण कराया है. 400 बिस्तर वाले इस कोविड अस्पताल में जरूरत पड़ने पर 50 बिस्तरों में ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था की जा सकेगी. इस बीच पूर्व मंत्री और विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कोविड सेंटर पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कोविड अस्पताल में मिलेगी कई सुविधाएं
इस नए कोविड अस्पताल में कई व्यवस्थाएं होंगी. 400 बिस्तर वाले कोविड सेंटर में इलाज कराने आए रोगियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, पानी और दवाओं की व्यवस्था जेपी संस्थान द्वारा की जाएगी. साथ ही परिसर में 100 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन गैस भरने वाला प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इसके लिए एक करोड़ से ज्यादा की राशि भी स्वीकृत की गई है. इस कोविड सेंटर के शुरू होने से गरीब कोरोना पीड़ितों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही यहां मरीजों को निशुल्क उपचार मिल सकेगा.