रीवा।शहर में गुरुवार की सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी, जिसके बाद देर शाम लगातार 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. शहर में दो घंटे लगातार हुई भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में पानी भरने से शहर का मुख्य मार्ग बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस दो घंटे हुई बारिश ने नगर निगम के पानी निकासी की व्यवस्था के दावे की पोल खोल दी है.
दो घंटे की बारिश में नेशनल हाईवे हुआ जलमग्न, नगर निगम के दावों की खुली पोल - National Highway
बुधवार देर रात से रीवा जिले में बारिश हो रही है, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है, वहीं गुरुवार की देर शाम लगातार हुई 2 घंटे की बारिश से शहर का राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया.
दरअसल रीवा नगर निगम शहर का ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त होने का दावा लगातार करती आ रही है, लेकिन इस दावे की 2 घंटे हुई बारिश ने पोल खोलकर रख दी है. फिलहाल शहर के मुख्य मार्गों में जलभराव की स्थिति बनने के कारण लोगों को आने जाने में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान कठिनाइयों के साथ लोग अपना सफर तय करने को मजबूर हो रहे हैं. अगर अगले 2 घंटे पानी और गिरता है तो शहर के कई हिस्सों के घरों में पानी भरने की संभावना बन जाती.
शहर में हुई मात्र दो घंटे की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी. शहर के नहरु नगर, सिरमौर चौराह, सहित कई इलाके सिर्फ दो घंटे की बारिश से जलमग्न हो गए. जलभराव होने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.