मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का हुआ समापन, कलाकारों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा - Prahlada Patel News

10वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का समापन हो गया है. इस मौके पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कलाकारों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा भी की.

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का हुआ समापन

By

Published : Oct 22, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 2:14 PM IST

रीवा। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के मौके पर उन्होंने कहा कि यही लोक कलाकार सही मायने में हमारी राष्ट्रीय धरोहर हैं. केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें मिलने वाला मानदेय 800 से बढ़ाकर सीधे 2000 रुपए करने की घोषणा की.

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का हुआ समापन

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आगे भी राष्ट्रीय महोत्सव छोटे शहरों में आयोजित होते रहेंगे, ताकि देश की जनता बड़े कलाकारों से परिचित हो. उन्होंने कहा कि इससे कलाकारों की कला को पहचान मिलेगी. साथ ही इस मंच के माध्यम से स्थानीय कलाकार प्रोत्साहित होंगे. प्रहलाद पटेल ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय देशभर में गांव-गांव जाकर लोक कलाकारों की खोज कर उनका पंजीयन करेगा.

प्रहलाद पटेल ने कहा कि कलाकारों की कला को निखारने के लिए राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव जैसे राष्ट्रीय मंच पर जगह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिसके परिवार में 100 वर्ष से पुरानी वस्तु है, वे सभी पंजीयन करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया जाएगा. पंजीयन के लिए इसकी प्रमाणिकता की जरूरत नहीं होगी. कोई भी चीज 100 वर्ष पुरानी है तो आवेदन देकर पंजीयन करा सकते हैं.

महोत्सव के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, कार्यक्रम अध्यक्ष सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सहित देश भर के कलाकार भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 22, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details