मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी पर रीवा के ज्योतिष का बड़ा दावा, जाने क्यों हैं मुलाकात को आतुर - रीवा के ज्योतिषी का पीएम बनाने का दावा

रीवा के ज्योतिष का दावा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब इस व्यक्ति ने उन्हें पीएम बनाने की बात कही थी. इसके बाद नरेंद्र मोदी प्रंचड बहुमत हासिल कर देश के प्रधानमंत्री बन गए. ज्योतिष अब 10 साल से पीएम से मिलने के लिए भटक रहे हैं.

narendra Modi visit rewa
PM मोदी पर रीवा के ज्योतिष का बड़ा दावा

By

Published : Apr 18, 2023, 9:01 PM IST

PM मोदी पर रीवा के ज्योतिष का बड़ा दावा

रीवा।शहर के निपनिया मोहल्ले में रहने वाले एक शख्स ने सभी को चौका देने वाला दावा किया है. जिसके बाद उसके दावों को सुनकर हर कोई हर कोई हैरान है. ज्योतिष ने दावा किया है की नरेंद्र मोदी को उसी ने प्रधानमंत्री बनाया है. संतोष सोनी का कहना है कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उसी दौरान उसने मोदी को पीएम बनने की बात कही थी. जोतिषी का कहना है कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से वह उनसे मिलना चाहता है लेकिन लगभग 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी वह आज तक उनसे मुलाकात नही कर सका.

24 अप्रैल को रीवा के SAF ग्राऊंड में आएंगे मोदी: आगामी 24 अप्रैल को रीवा के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित विशाल पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा रहे हैं. जहां पर वह जनसभा को संबोधित करते हुए करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी के रीवा आगमन की खबर लगते ही रीवा के निपनिया मोहल्ले के निवासी संतोष सोनी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है. पीएम मोदी से मिलने के लिए ज्योतिषी संतोष सोनी ने भाजपा के बड़े नेताओं को पत्र भी भेजा है. इससे पहले वर्ष 2015 में ज्योतोषि संतोष सोनी ने सीधी की भाजपा सांसद रीती पाठक से भी मुलाकात की. उसी दौरान सीधी सांसद के द्वारा प्रधान मंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखकर आग्रह किया गया की वह एक बार संतोष सोनी से मुलाकात करें.

सीधी की भाजपा सांसद रीती पाठक का पत्र

रीवा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

मंदिर के जीर्णोधार की मांग: संतोष सोनी का कहना है कि वह पीएम के रीवा आगमन पर उनसे मिलना चाहतें है और रीवा की जिस मंदिर में रहकर वह उपासना करते है वहां चंद मिनटों के लिए पीएम आए और मंदिर के जीर्णोधार के लिए कुछ करें. सोनी के दावों में कितनी सच्चाई है यह तो शायद कोई नहीं जानता पर अगर सच मे ऐसा कुछ हुआ है तो क्या प्रशानिक अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के वरीष्ठ नेता ज्योतिषी को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलाने की कवायद शुरू करते हैं या फिर इस बार भी ज्योतिषी की पीएम से मुलाकात की गुजारिश एक सपना बन रह जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details