मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, आरोपी के भाई का है हत्यारोपी - murder in rewa

गढ़ी चौकी क्षेत्र के डोंडिया चौहानन गांव निवासी रतन सिंह को देर रात तीन बाइक सवार हमलावरों ने लाठी-रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

picture
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 18, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 6:53 PM IST

रीवा।पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. घटना रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के डोंडिया चौहानन गांव की है, जहां आरोपियों ने युवक को लाठी और रॉड से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी आबिद खान

एसपी आबिद खान ने बताया कि जिस युवक की हत्या की गई है. उसकी आरोपियों से पुरानी रंजिश चल रही थी. एसपी के मुताबिक मृतक रतन सिंह ने आरोपी के भाई की हत्या 2015 में की थी. जिसका ट्रायल कोर्ट में चल रहा है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी से मृतक ने मारपीट की थी. मृतक के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे. इसी रंजिश में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

एसपी कार्यालय

जनेह थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी के तहत डोंडिया चौहानन गांव के रहने वाले रतन सिंह देर रात बाइक से घर लौट रहा था, तभी तीन लोगों ने अचानक उन पर डंडे और रॉड से हमला कर दिया और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

Last Updated : Jun 18, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details