रीवा।समाज में महिलाएं अपने आस पास पुलिस को पाकर खिद को सुरक्षित महसूश करती है, लेकिन तब क्या हो जब पुलिस किसी मामले में गिरफ्तार किसी आरोपी के साथ जेल में ही बलात्कार की घटना को अंजाम देदे. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रीवा के मनगवां थाने में जहां फरीदा गांव में हुई एक हत्या के मामले में गिरफ्तार महिला ने एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर लॉकअप के अंदर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जिल पर सीजीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
रीवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि रीवा एसपी को जांच के आदेश मिलने के बाद भी वो पत्र मिलने से इनकार कर रहे हैं, जबकी कोर्ट से उनके कार्यालय की दूरी महज 50 मीटर है. राजेन्द्र पांडेय ने कहा की जब इस तरह से पुलिस ऐसी करेगी को जनता कहा सुरक्षित है, उन्होंने मांग की है कि इस तरह के पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए.