मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा नगर निगम के कर्मचारियों ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत - Municipal corporation employees lodged complaint against BJP leaders in rewa

रीवा में बीजेपी नेताओं द्वारा ताला तोड़कर परिषद कार्यालय का लोकार्पण करने के खिलाफ में नगर निगम कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज

By

Published : Nov 25, 2019, 7:55 PM IST

रीवा। बीजेपी और नगर निगम प्रशासन के बीच विवाद थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है. कल जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिषद् कार्यालय का ताला तोड़कर लोकार्पण किया, तो वहीं अब इस मामले में नगर निगम कर्मचारियों ने बीजेपी नेताओं समेत सांसद और कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.


शासकीय कार्य में बाधा डालने का है आरोप

नगर निगम कर्मचारियों ने भाजपा विधायक समेत सांसद जनार्दन मिश्रा, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और महापौर ममता गुप्ता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने, आतिशबाजी और नव निर्माण परिषद भवन का ताला तोड़ने पर शिकायत दर्ज करवाई है.

बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज


रोक के बावजूद ताला तोड़कर किया लोकार्पण

बीजेपी नेताओं ने नगर निगम परिसर में बने राम-जानकी मंदिर में मानस पाठ करने की बात कहकर आयुक्त नगर निगम सभाजीत यादव से अनुमति ली और मानस पाठ करने के लिए रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, सांसद जनार्दन मिश्रा समेत अन्य नेता पहुंचे. कुछ देर बाद ही एक महिला नेत्री आई और नव निर्मित परिषद भवन का ताला तोड़कर उसका लोकार्पण विधि-विधान से कर डाला. जबकि आयुक्त ने एक दिन पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि परिसर का काम अधूरा है, अभी लोकार्पण नहीं होगा.


लाउडस्पीकर लगा लोगों को किया संबोधित

नगर निगम परिसर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मानस पाठ के दौरान ही लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम आयुक्त और उनके द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर कुछ बातें कहीं. इस पूरे मामले को लेकर अब निगम कर्मचारियों ने आयुक्त के निर्देश पर शासकीय कार्य में बाधा, अपमान जनित टिप्पड़ी, नारेबाजी, पटाखा फोड़ना समेत अन्य बातों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें : बीजेपी ने ताला तोड़कर किया नवनिर्मित नगर निगम परिषद का लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details