मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा नगर-निगम आयुक्त ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, विधायक राजेंद्र शुक्ल से वसूल किए जाए पांच करोड़ रुपए - नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने

रीवा विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल से नगर-निगम ने आईएचएसडीपी योजना के तहत आवंटित किए गए भवनों की राशि की मांग की है. इसके लिए नगर-निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने नगरी प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है.

विधायक से करीब 5 करोड़ रुपये वसूलने की मांग

By

Published : Sep 26, 2019, 9:22 PM IST

रीवा। नगर-निगम ने रीवा शहर में आईएचएसडीपी योजना के तहत आवंटित किए गए भवनों के निकाय की राशि को पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल से वसूलने की बात कही है. इसके लिए नगर-निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने नगरी प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है. निगमायुक्त ने पूर्व मंत्री विधायक राजेंद्र शुक्ला से करीब 4 करोड़ 95 लाख रुपये देने का मांग पत्र जारी किया है.

नगर निगम आयुक्त ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

नगर-निगम आयुक्त बताया कि बीजेपी सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला ने चूना भट्टी और रानी तालाब के विस्थापितों से चुनाव के वक्त अपने मांग पत्र में लिखित रूप से यह वादा किया था, कि वे विस्थापितों को जमीन के बदले मकान दिया जाएगा. इसके बाद 2015 में बने मकानों का तत्कालीन कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र शुक्ला के द्वारा मुफ्त में ही हितग्राहियों को मकान आवंटित कर दिए गए जबकि उनसे निकाय की राशि वसूली जानी थी.

बता दें कि राजेंद्र शुक्ला के ऊपर ये आरोप है कि उन्होंने मुफ्त में मकान देने के नाम पर जनता से अपने पक्ष में वोट लिया है. जिसके बाद नगर निगम ने यह पत्र जारी किया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details