मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का कहरः 31 मार्च तक चिड़ियाघर-टाइगर सफारी बंद - मुकुंदपुर

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर और व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Mukundpur  Safari
मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी

By

Published : Mar 20, 2020, 2:03 PM IST

रीवा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर और व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है, दुनिया भर में इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरती जा रही है, उसी को देखते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से लोगों को रोका जा रहा है. इसी क्रम में अब महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर एवं व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

रीवा संभाग के मुख्य वन संरक्षक अधिकारी अतुल खेरा के मुताबिक कोरोनावायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, उसी को देखते हुए वाइल्डलाइफ को प्रस्ताव भेजा गया है कि 30 मार्च तक के लिए टाइगर सफारी चिड़ियाघर बंद रखा जाए. इतना ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि वायरस का संक्रमण अगर तेजी के साथ बढ़ेगा तो चिड़ियाघर बंद करने के समय और आगे के लिए भी बढ़ाया जा सकता है.

पिछले दो सप्ताह के भीतर चिड़ियाघर में 1000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे, जिसके चलते चिड़ियाघर परिसर में कई जगह हाथ धुलने एवं सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही पर्यटकों को मास्क पहनकर प्रवेश करने का निर्देश दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details