रीवा। दिवाली की छुट्टी पर लोग सफेद शेरों की धरती के नाम से प्रसिद्ध मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी का लुफ्त उठाने पहुंचे. जिसे महाराजा मार्तंड सिंह जू देव के नाम से भी जाना जाता है. आज सुबह से ही सफेद शेरों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रही. जिनकी संख्या करीब 4 से 5 हजार तक थी. बड़े हों या बच्चे सभी ने इस जू में जानवरों को देखकर लुफ्त उठाया.
दिवाली की छुट्टियों का लोगों ने उठाया लुफ्त, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद बाघ देखने पहुंचे पर्यटक - रीवा न्यूज
दिवाली के मौके पर रीवा और सतना जिले की रेंज में आने वाले पर्यटक स्थल मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे और सफारी का लुफ्त उठाया.
![दिवाली की छुट्टियों का लोगों ने उठाया लुफ्त, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद बाघ देखने पहुंचे पर्यटक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4890800-thumbnail-3x2-img.jpg)
मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी
मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी
बता दें ये स्थान रीवा से महज 13 दूर सतना जिले में स्थित है. इस जू में व्हाइट टाइगर के साथ-साथ कई तरह के जानवर पाए जाते हैं. जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. खासकर छुट्टियों के मौके पर ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. अलग-अलग जिलों से आए पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने जू में कई जानवरों को देखा. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने पहली बार सफेद टाइगर देखा. इस मौके पर बच्चों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला.