MP Rewa : दूल्हा-दुल्हन की कार में पथराव, बारातियों को लाठी-डंडों से पीटा, कई घायल - बारातियों के साथ मारपीट
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित ने NH 30 पर मंगलवार उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विदा होकर वापस लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार में पथराव करते हुए बदमाशों ने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में कई बाराती घायल भी हुए हैं. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है.
MP Rewa दूल्हा-दुल्हन की कार में पथराव
By
Published : Feb 28, 2023, 8:23 PM IST
MP Rewa दूल्हा-दुल्हन की कार में पथराव
रीवा। सोमवार शाम को त्योंथर से गढ़ थाना क्षेत्र में केवट परिवार के यहां बारात पहुंची थी. तभी बारातियों से डीजे वाले और उसके आदमियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामला किसी तरह शांत हुआ और सुबह बारात विदा होकर जब वापस लौट रही थी तभी रास्ते में बारातियों को रोकर बदमाशो ने दूल्हा-दुल्हन की कार पर पथराव कर दिया. इसके बाद बारातियों के साथ लाठी और डंडे से जमकर मारपीट की गई. इससे मौके पर चीख पुकार मच गई. बदमाशों की गुंडागर्दी के सामने बाराती असहाय दिखे.
डीजे वालों का बारातियों से विवाद :त्योंथर निवासी रवी मांझी की शादी गढ़ थाना क्षेत्र निवासी कौशल प्रसाद केवट के साथ थी. सोमवार को दूल्हे के परिजन बारात लेकर गढ़ थाना क्षेत्र पहुंचे. तैयारिया शुरू हुईं और बारात जनमासे से दुल्हन के घर की ओर जाने लगी. इसी दौरान डीजे की धुन में थिरक रहे बारातियों का डीजे संचालक और उसके लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद वर वधु के पक्ष के लोगो ने समझाइश दी. जिसके बाद विवाद शांत हुआ और द्वारचार के बाद विवाह सम्पन्न हुआ.
दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने किया हमला :मंगलवार सुबह विदाई के साथ ही दूल्हा व दुल्हन कार में सवार हुए. बारात गढ़ थाना क्षेत्र से त्योंथर के लिए रवाना हुई. बारात जैसे ही NH 30 के ग्राम घूमा के पास पहुंची तो 12 से अधिक बदमाशों ने दूल्हा-दुल्हन और बारातियों की कार को रास्ते में रोककर पथराव करना शुरू कर दिया. बारातियों के साथ लाठी और डंडे से जमकर मारपीट की गई. मारपीट में कई बाराती घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के तुरंत बाद लोगो ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. बताया गया है कि मारपीट करने वाले बदमाश वही लोग हैं, जो बारात में डीजे का संचालन कर रहे थे और रात में डांस के दौरान इनका बारातियों के साथ विवाद हुआ था.
दूल्हे की गाड़ी में रखी नगदी लूटी :दूल्हे के बहनोई आशीष माझी ने बताया कि रात में बाराती और डीजे संचालकों के बीच कुछ विवाद हुआ था. विवाद किसी तरह शांत करवाया गया. सुबह विदाई होने के बाद बारात वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में रोकर बदमाशों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.और बारातियों की डंडे से पिटाई की. घटना के दौरान दूल्हे के साथ भी हाथापाई की गई और गाड़ी में रखे 25 हजार रुपए नगद साथ ही दूल्हे की चेन लेकर बदमाश अपने साथ ले गए. मारपीट करने वाले बदमाश लगभग 15 से 20 के संख्या में आए थे और ये वही डीजे वाले लोग थे जिनसे रात में बरातियों के साथ विवाद हुआ था. एडीशनल एसपी विवेक कुमार लाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.