मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Rewa जेल से छूटकर आए रेप के आरोपी ने युवती संग ली गईं तस्वीरें दीवारों पर चस्पा की - रेप के आरोपी ने युवती के फोटो चस्पा किए

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में जेल से छूटकर घर लौटे दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के संग खींची गई अपनी तस्वीरों को गांव की दीवारों में चस्पा कर दी. इसके बाद पीड़िता ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rape accused released from jail pasted pictures girl
रेप के आरोपी ने युवती संग ली गईं तस्वीरें दीवारों पर चस्पा की

By

Published : Jan 23, 2023, 6:32 PM IST

रेप के आरोपी ने युवती संग ली गईं तस्वीरें दीवारों पर चस्पा की

रीवा।रेप के आरोपी ने पीड़िता को बदनाम करने की खातिर गांव की हर दीवारों पर पीड़िता के संग ली गई अपनी तस्वीरों को चस्पा किया. नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक सिंह ने एक वर्ष पूर्व प्रेम संबंध बनाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को जेल भेज दिया गया था. कुछ दिनों बाद जब आरोपी जेल से छूटकर वापस अपने घर आया तो उसने पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया. कई बार उसे धमकी भी दी.

आरोपी फिर गिरफ्तार :परेशान पीड़िता ने दोबारा उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. यहां पर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को पुनः जेल भेज दिया. अब जब एक बार फिर आरोपी अभिषेक सिंह जेल से छूट कर बाहर आया तो उसने पीड़िता के संग ली हुई अपनी तस्वीरों को गांव की दीवारों पर चस्पा कर उसे बदनाम करने का प्रयास शुरू कर दिया. इससे पीड़िता के परिजन परेशान हो गए. जिस पर अब एक बार फिर युवती द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विदिशा में पुलिस ने दो घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार

आरोपी की हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस :पुलिस के अनुसार अभिषेक सिंह आदतन अपराधी है. जो अक्सर पीड़िता को परेशान करता रहता है. अब एक बार फिर उसने पीड़िता के संग ली हुई अपनी तस्वीर को दीवारों पर चस्पा किया है, जिससे चारों तरफ उसकी बदनामी हो सके. वहीं मामले पर शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की हिस्ट्री खंगालने में पुलिस जुटी है. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित गांव में एक युवक द्वारा अपनी दोस्त के साथ ले गई तस्वीरों को दो से तीन स्थानों पर चस्पा किया गया है. घटना की शिकायत पीड़िता द्वारा पुलिस में की गई. पुलिस की टीम ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details