रीवा।रेप के आरोपी ने पीड़िता को बदनाम करने की खातिर गांव की हर दीवारों पर पीड़िता के संग ली गई अपनी तस्वीरों को चस्पा किया. नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक सिंह ने एक वर्ष पूर्व प्रेम संबंध बनाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को जेल भेज दिया गया था. कुछ दिनों बाद जब आरोपी जेल से छूटकर वापस अपने घर आया तो उसने पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया. कई बार उसे धमकी भी दी.
आरोपी फिर गिरफ्तार :परेशान पीड़िता ने दोबारा उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. यहां पर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को पुनः जेल भेज दिया. अब जब एक बार फिर आरोपी अभिषेक सिंह जेल से छूट कर बाहर आया तो उसने पीड़िता के संग ली हुई अपनी तस्वीरों को गांव की दीवारों पर चस्पा कर उसे बदनाम करने का प्रयास शुरू कर दिया. इससे पीड़िता के परिजन परेशान हो गए. जिस पर अब एक बार फिर युवती द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.