रीवा।ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय की अध्यनरत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा 15 दिन पूर्व कॉलेज के घर के लिए निकली थी. मगर वह अपने घर तक नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद भी पुलिस अब तक उसे तलाश नहीं पाई. इससे नाराज अब छात्र संगठन एनएसयूआई ने उसकी खोज के लिए एसपी को पत्र सौंपा है. एनएसयूआई का कहना है की जल्द अगर छात्रा का पता नहीं लगाया जाता तो कॉलेज में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करेंगे.
14 दिसंबर से लापता :ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा 14 दिसंबर को कॉलेज में पढ़ाई कर के अपने घर जा रही थी परंतु अचानक वह लापता हो गई. वह घर नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद उसके परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई परंतु आज तक पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्रा को ढूंढने में किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं किया गया. जिससे गुस्साए टीआरएस कॉलेज के छात्रों और एनएसयूआई ने छात्रा की तलाश करने की मांग को लेकर एसपी को पत्र सौंपा है.