मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Rewa 15 दिन पहले लापता हुई कॉलेज छात्रा का सुराग नहीं, NSUI ने दी पुलिस को चेतावनी

रीवा के टीआरएस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का कोई सुराग नहीं (No clue of missing college girl) लग पा रहा है. परिजन परेशान हैं. उसे गायब हुए 15 दिन हो चुके हैं. लेकिन पुलिस ने अब तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं ली. परिजनों का कहना है कि गायब होने के बाद उसने अपनी मां को फोन करके बचाने की गुहार लगाई थी. वहीं, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही छात्रा को नहीं तलाशा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

MP Rewa No clue of missing college girl
MP Rewa 15 दिन पहले लापता हुई कॉलेज छात्रा का सुराग नहीं

By

Published : Dec 29, 2022, 9:47 AM IST

रीवा।ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय की अध्यनरत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा 15 दिन पूर्व कॉलेज के घर के लिए निकली थी. मगर वह अपने घर तक नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद भी पुलिस अब तक उसे तलाश नहीं पाई. इससे नाराज अब छात्र संगठन एनएसयूआई ने उसकी खोज के लिए एसपी को पत्र सौंपा है. एनएसयूआई का कहना है की जल्द अगर छात्रा का पता नहीं लगाया जाता तो कॉलेज में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करेंगे.

14 दिसंबर से लापता :ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा 14 दिसंबर को कॉलेज में पढ़ाई कर के अपने घर जा रही थी परंतु अचानक वह लापता हो गई. वह घर नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद उसके परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई परंतु आज तक पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्रा को ढूंढने में किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं किया गया. जिससे गुस्साए टीआरएस कॉलेज के छात्रों और एनएसयूआई ने छात्रा की तलाश करने की मांग को लेकर एसपी को पत्र सौंपा है.

इंदौर की म्यूजिक स्टूडेंट को पुलिस ने परिवार से मिलाया, संगीत सीखने के लिए घर से भागी थी

आखिरी बार मां को किया था फोन :परिजनों का कहना है कि उसने आखिरी मां को फोन किया था और बोली थी कि मम्मी बचा लो. बताया जा रहा है कि लापता छात्रा ने गुमशुदगी के कुछ दिन बाद अपने घर में फोन किया था. जहां अपनी मां से बात करते हुए उसने कहा था कि मम्मी मैं बहुत दूर आ गई हूं. मुझे बचा लो. जिसके बाद लोकेशन सर्च करने पर पता चला कि उसने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से फोन किया था और उसके बाद ही उसका नंबर बंद हो गया. छात्रा की गुमशुदगी में तलाश कराने को लेकर एसपी को पत्र सौंपते हुए एनएसयूआई ने कोई जानकारी नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने पुलिस को चेतावनी दी है. वहीं एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि पुलिस छात्रा को खोजने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details