रीवा।बैंक के अंदर घुसे चोर नहीं मिली रकम तो कंप्यूटर ले उड़े. दरअसल, नगदी चोरी के इरादे से 2 नकाबपोश बदमाशों ने इंजीनियरिंग कालेज कैंपस में स्थित स्टेट बैंक को निशाने में लिया. जहां बैंक का ताला तोड़कर चोरों ने बैंक के अंदर प्रवेश करते हुए कैश काउंटर को खोलने की कोशिश की. मगर लाख प्रयासों के बाद भी जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने बैंक के भीतर लगे 3 कंप्यूटरों को पार कर दिया.
अब चोरों की तलाश में पुलिस :चोरी की वारदात की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्या बारिध तिवारी की मानें तो रविवार और सोमवार की दरमियानी रात तकरीबन 2 बजे चोरों ने बैंक के भीतर प्रवेश किया और वहां काफी उथल-पुथल मचाते हुए वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया.