रीवा।शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया स्थित बीहर नदी में नहाने गई एक छात्रा अचानक डूब गई. छात्रा की नदी में डूबने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. छात्रा की सहेलियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस टीम के साथ तहसीलदार भी पहुंचे. पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाई और नदी में डूबी छात्रा की तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि छात्रा सतना जिले की निवासी है और वह रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की अध्यनरत है.
दोपहर 2 बजे की घटना :घटना बुधवार की दोपहर 2 बजे के आसपास की है. छात्रा मैथिली सिंह परिहार सतना जिले की निवासी है. मैथिली अपने अन्य दोस्तों के साथ शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करहिया स्थिति बीहर नदी में नहाने के लिए गई थी. नहाने के दौरान मैथिली अचानक से गहरे पानी में डूब गई. यह देखकर उसके अन्य साथियों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे. कुछ देर बाद मैथिली के साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.