रीवा।शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में रविवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब वहां पर संचालित एक टेलरिंग शॉप में अचानक से आग लग गई. आगजनी की खबर लगते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. जिनके द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दमकल की टीम को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने (Police fire team controlled) कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
दुकान का सारा सामान राख :रविवार देर रात टेलरिंग शॉप में भड़की आग से काफी नुकसान होने का अनुमान है. दुकान संचालक आशीष नामदेव ने बताया कि वह किसी आवश्यक कार्य से बाहर गया था. इसके चलते दुकान दो दिन से बंद थी. देर रात आगजनी की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण पता नहीं चला. दुकान के अंदर कपड़े और नगदी रखी थी, जो आग की चपेट में आ गए.