मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज के भाषण के दौरान न्याय के लिए बिलखकर रोने लगी महिला तो मचा हड़कंप

रीवा में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जनसभा में उस समय हड़कंप मच गया जब मंच से थोड़ी दूर पर एक महिला ने तेज आवाज में रो-रोकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई. इस दौरान सीएम शिवराज अपना भाषण दे रहे थे. सीएम ने भाषण के दौरान कहा कि महिला को न्याय जरूर मिलेगा. इसके बाद सीएम ने अपना भाषण जारी रखा. दूसरी तरफ, महिला जोर-जोर से रोती रही. पुलिस ने महिला को वहां से हटाया.

speech of CM Shivraj woman crying for justice
CM शिवराज के भाषण के दौरान न्याय के लिए बिलखकर रोने लगी महिला

By

Published : Feb 15, 2023, 7:47 PM IST

CM शिवराज के भाषण के दौरान न्याय के लिए बिलखकर रोने लगी महिला

रीवा।चोरहटा हवाई पट्टी के शिलान्यास और महिला सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रीवा पहुंचे. इस दौरान सीएम के भाषण के दौरान बीच में ही एक महिला बोल पड़ी और उद्बोधन दे रहे सीएम शिवराज से रोते हुए न्याय की गुहार लगाने लगी. इस पर सीएम ने उद्बोधन देते हुए ही उसकी बात को सुनने का भरोसा दिलाया और कहा कि तुम्हें न्याय मिलेगा. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित महिला पुलिसकर्मी पीड़िता को कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गए.

महिला ने सुनाई अपनी व्यथा :दरअसल, कटनी जिले की रहने वाली महिला किरण गुप्ता एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. किरण गुप्ता कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसे पहले ही सीएम की योजना का लाभ मिल चुका. उसको कैंसर के इलाज के लिए सीएम शिवराज की योजना से मदद मिली है. परंतु महिला के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और महिला की इज्जत लूटने की कोशिश की गई. जिस पर उसे कटनी पुलिस न्याय नहीं दिला पाई. इस कारण अब वह अपनी इस समस्या को लेकर दर-दर भटक रही है.

कथावाचक बने सीएम शिवराज, जनता को सुनाया शिव पुराण, गाया राम भजन सुखदाई...

महिला के रोने से पुलिस में हड़कंप :सभी जगह से निराश होकर महिला महिला सीएम शिवराज से मिलने कटनी से रीवा पहुंच गई. जहां पर भरे मंच में सीएम के उद्बोधन के दौरान बीच में चिल्लाने लगी. महिला ने कहा कि उसकी समस्या का निदान किया जाए. वहीं सीएम शिवराज ने अपने उद्बोधन को बीच पर रोककर ही कहा कि वह महिला को न्याय अवश्य दिलाएंगे. कटनी निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने रो-रोकर अपनी पीड़ा बताई. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के चोरहटा में हवाई अड्डे की आधारशिला रखी. जिसके लिए सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रीवा आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details