रीवा।जिले में अपर कलेक्टर की भूमिका में तैनात शैलेंद्र सिंह द्वारा इन दिनों जैविक खेती को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसको लेकर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह खुद ही खेतों में जाकर काम करते हुए देखे जाते हैं. रीवा अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. अभिनेता मनोज कुमार की भूमिका में रंगकर शैलेंद्र सिंह देश की धरती से सोना उगलने की खातिर हल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में पहली बार किसी बड़े प्रशासनिक अधिकारी द्वारा हल से खेती करने का मामला सामने आया है.
सोशल मीडिया पर छाए एडीएम :दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयास को लेकर नित नए कार्य किए जा रहे हैं. सरकार के कामों को विस्तार देने के लिए रीवा के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कमर कस ली है. जिसकी खातिर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह जिलेभर में जगह-जगह जाकर पहले तो लोगों को जैविक खेती करने के लिए बता रहे हैं और फिर लोगों के साथ खुद ही खेतों में उतर कर काम कर रहे हैं. अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इसमें वह अभिनेता मनोज कुमार की तर्ज पर धोती पहने हुए हैं और हाथ में हल लेकर खेतों में काम कर रहे हैं. अब एडीएम के कार्यों की चारों तरफ सराहना हो रही है.