रीवा। नवमी के दिन दुर्गा पंडाल से आरती देखकर महिला अकेली घर लौट रही. तभी रास्ते में 6 लोगों ने उसे रोका. ये सभी लोग महिला को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के दौरान आरोपियों ने महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बनाने के साथ ही आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो भी मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इसकी वजह से महिला डरी हुई थी तथा 2 दिन तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई.
पुलिस ने तत्काल आरोपियों को दबोचा :गुरुवार सुबह जब महिला घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया. इसके तत्काल बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं अब पुलिस और प्रशासन की टीम घटना में शामिल सभी 6 आरोपियों के अवैध निर्माण को जमींदोज करने की तैयारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का कहना है कि मंगलवार की रात दुर्गा आरती देखकर अकेली घर लौट रही महिला को बदमाशों ने देखा तो उसे रोक लिया और उसके साथ ज्यादती करने लगे.