रीवा।गहरे कुएं में गिरी 2 वर्षीय मासूम मौत की घटना सोहागी थाना क्षेत्र स्थित त्योंथर नगर परिषद वार्ड क्रमांक 2 की है. यहां पर रहने वाले राजेश प्रजापति की 2 वर्षीय मासूम बच्ची मीरा प्रजापति शुक्रवार की सुबह 9 बजे रोज की तरह घर से कुछ दूरी पर अन्य बच्चों के साथ खेलने चली गई. करीब 3 घंटे बाद सभी बच्चे खेलने के बाद अपने घर चले गए लेकिन मीरा अपने घर नहीं पहुंची. परिजनों ने मीरा को काफी ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिली. काफी देर बीत जाने के बाद बच्ची के परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी.
पुलिस ने सर्च अभियान चलाया :तत्काल थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू की. थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने पुलिस टीम के साथ सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान टीम को कचरे से पटा पुराना 50 फीट गहरा कुआं दिखाई दिया. पुलिस को आशंका हुई कि कहीं बच्ची कुएं में न गिरी हो. पुलिस ने तत्काल नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारियों को घटना की सूचना दी.