मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Rewa : 50 फीट गहरे कुएं में गिरने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से निकाला शव - मशक्कत के बाद कुएं से निकाला शव

रीवा जिले सोहागी थाना क्षेत्र स्थित त्योंथार के वार्ड क्रमांक दो में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची की 50 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम अपने घर से कुछ ही दूरी पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. काफी समय बीत जाने के बाद जब बच्ची अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस की डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम की सूझबूझ से बच्ची को खोज निकाला गया, लेकिन उसके जान नहीं बच पाई. पुलिस की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत कर मासूम के शव को कुएं से बाहर निकाला. (Girl dies falling into well) (Body removed from well) (Police search 4 hours)

Girl dies falling into well
50 फीट गहरे कुएं में गिरने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत

By

Published : Oct 14, 2022, 7:58 PM IST

रीवा।गहरे कुएं में गिरी 2 वर्षीय मासूम मौत की घटना सोहागी थाना क्षेत्र स्थित त्योंथर नगर परिषद वार्ड क्रमांक 2 की है. यहां पर रहने वाले राजेश प्रजापति की 2 वर्षीय मासूम बच्ची मीरा प्रजापति शुक्रवार की सुबह 9 बजे रोज की तरह घर से कुछ दूरी पर अन्य बच्चों के साथ खेलने चली गई. करीब 3 घंटे बाद सभी बच्चे खेलने के बाद अपने घर चले गए लेकिन मीरा अपने घर नहीं पहुंची. परिजनों ने मीरा को काफी ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिली. काफी देर बीत जाने के बाद बच्ची के परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी.

पुलिस ने सर्च अभियान चलाया :तत्काल थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू की. थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने पुलिस टीम के साथ सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान टीम को कचरे से पटा पुराना 50 फीट गहरा कुआं दिखाई दिया. पुलिस को आशंका हुई कि कहीं बच्ची कुएं में न गिरी हो. पुलिस ने तत्काल नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारियों को घटना की सूचना दी.

Shahdol Child Death: गड्ढे में गिरा मासूम, पानी में डूबने से मौके पर ही मौत

कुएं के पानी को खाली किया तो दिखा बच्ची का शव :अधिकारी तत्काल कुएं से बहार पानी निकालने वाली मशीन के साथ मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि कुएं में करीब 10 मीटर पानी था, जिसे मशीन और पंप के जरिए खाली करवाया गया. पानी कम होने के बाद मृत अवस्था में बच्ची कुएं में दिखाई दी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची के शव को बाहर निकलवाया गया. (Girl dies falling into well) (Body removed from well) (Police search 4 hours)

ABOUT THE AUTHOR

...view details