रीवा।शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाली एक युवती का विवाह 28 फरवरी को संपन्न होना था. लेकिन विवाह के 7 फेरे लेने से 13 दिन पहले ही युवती अचानक घर से लापता हो गई. अब युवती के परिजनों का आरोप है कि घोघर मोहल्ले का निवासी असरफ खान उनकी बेटी को बहला- फुसला कर अपने साथ भगा ले गया. बताया यह भी जा रहा की मुस्लिम युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसके 6 बच्चे भी हैं. अब युवती के परिजन अपनी बेटी तलाश कर रहे हैं. वहीं युवक की पत्नी भी अपने पति को तलाश करने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है.
28 फरवरी को युवती की शादी :दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी युवती का विवाह आगामी 28 फरवरी को संपन्न होना था. घर पर शादी समारोह की तैयारी ही चल ही रही थी. शादी से ठीक 13 दिन पहले दुल्हन बनने वाली युवती अचानक लापता हो गई. परिजनों ने पहले युवती की पतासाजी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इधर, युवती के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 15 फरवरी को ड्राई क्लीनर की दुकान शादी का जोड़ा लेने गई थी. युवती तबी से लापता है. इसके अलावा युवती के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोघर मोहल्ले में रहने वाले अशरफ खान नाम के मुश्लिम शख्स पर लड़की को भगाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है. ड्राई क्लीनर की दुकान गई थी युवती, नहीं लौटी :युवती के परिजनों का कहना है कि बीते 15 फरवरी को लड़की घर से ड्राई क्लीनर की दुकान पर अपनी शादी का जोड़ा लाने के लिए गई थी, जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी. उन्हे आशंका है कि असरफ खान ही उनकी बेटी को भगा कर अपने साथ ले गया है. बताया यह भी जा रहा है कि असरफ खान पहले ही मुस्लिम लड़की से निकाह कर चुका है, जिसके 6 बच्चे भी है. पुलिस ने युवती के परिजन और युवक के पत्नी की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है.