रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को उसके ही गांव की चाची ने बहला- फुसलाकर घर से बुलाया. वह किशोरी को मऊगंज बाजार में ले गई और वहां नशीला पदार्थ खिलाकर दमोह के रहने वाले युवक को उसे 70 हजार रुपए में बेच दिया. दमोह के रहने वाले जिस विक्रम अहिरवार से किशोरी के लिए सौदा किया गया था, उसने किशोरी को 4 साल तक अपने घर में रखा. 4 साल बाद किसी तरह किशोरी उसके चंगुल से छुटकारा पाकर अपने घर पहुंची. इसके बाद उसने घटना का खुलासा किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने गांव की रहने वाली उस चाची को गिरफ्तार किया, जिसने किशोरी को बेच दिया था.
चार साल लापता हुई थी किशोरी :पुलिस के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र से 4 साल पूर्व लापता हुई किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी. इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस की टीम ने राजस्थान तक का सफर तय किया. मगर 4 वर्षों तक किसी भी प्रकार से किशोरी के बारे में जानकारी नहीं मिली और अचानक एक दिन जब किशोरी आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि अपने बयान में किशोरी ने बताया कि किस प्रकार गांव की रहने वाली चाची सीता साकेत ने बहला-फुसलाकर पहले तो उसे अपने घर से बुलाया तथा बाद में दमोह के रहने वाले युवक को 70 हजार रुपए में बेच दिया.