मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Rewa Human Trafficking किशोरी को अगवा कर 70 हजार में बेचा, चार साल बाद घर लौटी, सुनाई पूरी व्यथा, महिला गिरफ्तार

रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र से मानव तस्करी से जुड़ा हुआ सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव की ही रहने वाली चाची ने रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र से मानव तस्करी की. चाची ने किशोरी को अगवा कर उसे बेच दिया. 4 साल बाद जब किशोरी आरोपियों के चंगुल से छूटकर रीवा पहुंची तब घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया तो उसने तमाम राज उगल दिए. इसके बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. Rewa Teenager kidnapped, Teenager sold 70 thousand, Returned home after four years, heard whole agony, woman arrested

MP Rewa Human Trafficking
किशोरी को अगवा कर 70 हजार में बेचा

By

Published : Sep 13, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 1:20 PM IST

रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को उसके ही गांव की चाची ने बहला- फुसलाकर घर से बुलाया. वह किशोरी को मऊगंज बाजार में ले गई और वहां नशीला पदार्थ खिलाकर दमोह के रहने वाले युवक को उसे 70 हजार रुपए में बेच दिया. दमोह के रहने वाले जिस विक्रम अहिरवार से किशोरी के लिए सौदा किया गया था, उसने किशोरी को 4 साल तक अपने घर में रखा. 4 साल बाद किसी तरह किशोरी उसके चंगुल से छुटकारा पाकर अपने घर पहुंची. इसके बाद उसने घटना का खुलासा किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने गांव की रहने वाली उस चाची को गिरफ्तार किया, जिसने किशोरी को बेच दिया था.

किशोरी को अगवा कर 70 हजार में बेचा

चार साल लापता हुई थी किशोरी :पुलिस के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र से 4 साल पूर्व लापता हुई किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी. इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस की टीम ने राजस्थान तक का सफर तय किया. मगर 4 वर्षों तक किसी भी प्रकार से किशोरी के बारे में जानकारी नहीं मिली और अचानक एक दिन जब किशोरी आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि अपने बयान में किशोरी ने बताया कि किस प्रकार गांव की रहने वाली चाची सीता साकेत ने बहला-फुसलाकर पहले तो उसे अपने घर से बुलाया तथा बाद में दमोह के रहने वाले युवक को 70 हजार रुपए में बेच दिया.

जीजा ने एक लाख में नाबालिग साली को बेचा! सात माह बाद धौलपुर में मिली

चाची ने गुलशेर के साथ मिलकर बेचा था :मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने बताया की वर्ष 2018 में पीड़िता के परिजनों ने थाने में नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लड़की के तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया था. पुलिस ने जब अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो लड़की का पता चल गया. पुलिस नाबालिग को लेजाकर न्यालय के समझ कथन करवाया, तब मामले का खुलासा हुआ. Rewa Teenager kidnapped, Teenager sold 70 thousand, Returned home after four years, heard whole agony, woman arrested

Last Updated : Sep 13, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details