रीवा।एमपी के शाजापुर से यूपी के लिए निकला लहसुन से भरा ट्रक रीवा जिले में पहुंचते ही अचानक गायब हो गया. व्यापारी ने जिले के गढ़ थाने में लहसुन से लोड ट्रक के गायब होने की शिकायत पुलिस से की.ट्रक में 25 लाख की लहसुन लोड थी.शिकायत के बाद पुलिस ने जब ट्रक मालिक से पूछताछ की तो पूरा खेल उजागर हो गया.
ट्रक ड्राइवर और खलासी की बिगड़ी नीयत: 25 लाख का लहसुन ट्रक में लोडकर व्यापारी, ड्राइवर और खलासी तीनों एक साथ एमपी के शाजापुर से यूपी के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक ड्राइवर और खलासी की नीयत बिगड़ गई. दोनों ने ट्रक मलिक को अपने प्लान में शामिल किया और 25 लाख रुपये के लहसुन को पार कर दिया.
इस तरह बनाया प्लान: रीवा जिले में पहुंचने के बाद जब नो इंट्री खुलने का समय आया तो ड्राइवर ने एक बार फिर बहाना बनाया और व्यापारी को ट्रक खराब होने की जानकारी दी. बाद में ड्राइवर व्यापारी को लेकर ट्रक स्टार्ट करने के लिऐ मिस्त्री बुलाने चला गया. कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर व्यापारी को बीच रास्ते में छोड़कर वापस भाग आया. इसके बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक को दूसरे स्थान ले गए और ट्रक में लोड लहसुन को बेचने की फिराक में जुट गए. ट्रक में लोड लहसुन को मऊगंज के बरांव गांव ले गए और लहसुन को अनलोड कराया और ट्रक को सुनसान इलाके में खड़ाकर फरार हो गए.