मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Rewa Tantra Mantra सर्पदंश से मृत युवती को तंत्र मंत्र से जिंदा करने का प्रयास, तांत्रिक ने तोड़े शव के बाल

रीवा जिले के गांव मझिगवां में युवती को सांप ने काट लिया. गांव की खराब सड़क होने के चलते एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. ग्रामीणों ने युवती का शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद युवती को जीवित करने के लिए तांत्रिक को बुलाया गया. तंत्र विद्या कराई गई. इस दौरान तांत्रिक ने शव के बाल उखाड़कर जिंदा करने का प्रयास किया. हालांकि ऐसा नहीं हो सका. Girl dead snakebite, Tantra Mantra dead girl, Tantrik broke girl hair, Ambulance not reach Village, Bad road village, Villagers angry

MP Rewa Tantra Mantra
सर्पदंश से मृत युवती को तंत्र मंत्र से जिंदा करने का प्रयास

By

Published : Sep 16, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 12:29 PM IST

रीवा।जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा मनीराम ग्राम पंचायत के मझिगवां गांव में शुक्रवार सुबह एक युवती की सर्दंश से मौत हो गई, सर्प के काटने के बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीण परेशान हुए लेकिन गांव की सड़क बेहद खराब होने व कीचड़ भरा होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. ग्रामीणों ने महिला का शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, मृत युवती को जीवित करने के लिए तांत्रिक ने तंत्र विद्या की. तांत्रिक ने सारी हदें पार कर मृत युवती को जीवित करने उसके बाल ही उखाड़ लिए.

सर्पदंश से मृत युवती को तंत्र मंत्र से जिंदा करने का प्रयास

ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगाया :शुक्रवार सुबह युवती अपने घर का कार्य कर रही थी. तभी उसके कच्चे मकान में सांप ने प्रवेश किया और उसे डस लिया. इसके बाद परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस को बुलाया गया. मगर गांव की खराब सड़क होने के चलते 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी. युवती की मौत हो गई. इसके बाद युवती के परिजनों ने हंगामा करना शुरू किया. सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने शव रखकर गांव की सड़क को जाम कर दिया.

तांत्रिक ने उखाड़े युवती के बाल :बताया जा रहा है कि युवती की मौत के बाद जब ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया तो मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंची. टीम ने मामले को शांत कराया. लेकिन ग्रामीण विरोध करते रहे. वहीं दूसरी ओर महिला के परिजन तंत्र विद्या की सहायता से युवती को जीवित करने का प्रयास कर रहे थे. अंधविश्वास के खेल में घंटों युवती को जीवित करने का प्रयास किया गया, जिसके लिए मृतक युवती के बाल को काटकर तांत्रिक ने मंत्रों का जाप किया. मगर युवती जीवित नहीं हुई.

सर्पदंश से मृत युवती को तंत्र मंत्र से जिंदा करने का प्रयास

Sagar Old Tradition: शहर को बुरी बलाओं से बचाने के लिए MP की महिलाओं ने लूटा बाजार, जानिए क्यों 181 साल से कर रहीं हैं तंत्र मंत्र

थाना प्रभारी का बयान :इस मामले को लेकर चाकघाट थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि 19 वर्षीय युवती अपने कच्चे मकान में खाना पका रही थी. तभी अचानक कच्ची दीवाल का कुछ हिस्सा ढह गया. जिसे बनाने के लिए युवती ने प्रयास किया. इसी दौरान वहां पर बैठे सांप ने उसे हाथ की उंगली में काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल ले जाना चाहा. मगर कच्ची और खराब सड़क होने के कारण वह उसे अस्पताल नहीं ले जा पाए. तांत्रिक क्रिया के बारे में थाना प्रभारी ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हुई. अगर ऐसा है तो तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. Girl dead snakebite, Tantra Mantra dead girl, Tantrik broke girl hair, Ambulance not reach Village, Bad road village, Villagers angry

Last Updated : Sep 16, 2022, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details