MP का मुख्यमंत्री बनते ही मोहन यादव की ससुराल में जश्न, जानिए रीवा व सुल्तानपुर से कनेक्शन
CM Mohan Yadav connection Rewa Sultanpur : उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ.मोहन यादव के मुख्यमंत्री चुने जाने के साथ ही उनकी ससुराल रीवा व सुल्तानपुर में जश्न का माहौल है. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नए सीएम मोहन यादव के सालों ने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनके बहनोई इस पद तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि ये साबित करता है कि बीजेपी में जमीनी कार्यकर्ता को कितनी तवज्जो दी जाती है.
MP का मुख्यमंत्री बनते ही मोहन यादव की ससुराल में जश्न
MP का मुख्यमंत्री बनते ही मोहन यादव की ससुराल में जश्न
रीवा।डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे. उनके नाम की घोषणा होते ही समर्थकों में उत्साह की लहर है. नवागत मुख्यमंत्री मोहन यादव का रीवा से गहरा नाता है, क्योंकि उनकी ससुराल रीवा में है. जैसे ही मोहन यादव को सीएम बनाने की घोषणा की गई तो ससुराल में खुशियां मनाई जाने लगीं. मुख्यमंत्री मोहन यादव की ससुराल रीवा शहर के संजय नगर में है.
सीएम मोहन यादव की शादी 1992 में :सीएम मोहन यादव का विवाह ब्रम्हानंद यादव की बेटी सीमा यादव के साथ वर्ष 1992 में सम्पन्न हुआ था. उनकी शादी उज्जैन से हुई थी. जैसे ही मोहन यादव को सीएम बनाए जाने की घोषणा की गई, वैसे ही समूचे मध्यप्रदेश के अलावा रीवा के संजय नगर स्थित उनकी ससुराल में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी. शहरवासी सीएम मोहन यादव के साले सदानंद यादव से मिलने पहुंचने लगे. उनके रिश्तेदारों समेत आस पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे.
पूरे परिवार में खुशी की लहर :मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव के साले सदानंद यादव ने बताया कि वह अक्सर रीवा अपनी ससुराल आते रहे हैं. साल 1992 में उनकी बहन सीमा यादव के साथ मोहन यादव का विवाह हुआ था. दोनों का विवाह उज्जैन से संपन्न हुआ था. हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री के पद में रहते मोहन यादव रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल भी हुए थे. मोहन यादव को सीएम बनाए जाने की खुशी पूरा परिवार मना रहा है. साले सदानंद ने भाजपा के शीर्ष नेताओ को धन्यवाद दिया है.
सुल्तानपुर में भी जश्न :वहीं, सीएम मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी खूब जश्न मनाया गया. क्योंकि मोहन यादव के ससुराल के परिवार के कुछ सदस्य यहां भी रहते हैं. सुलतानपुर के नगर कोतवाली के डिहवा मोहल्ले में मोहन यादव के ससुराल के कुछ लोग रहते हैं. बता दें कि सीएम मोहन यादव की शादी रीवा में हुई है. उनके ससुर ब्रम्हानंद यादव रीवा में लंबे समय तक एक स्कूल में हेड मास्टर रहे हैं. इस दौरान उनका परिवार रीवा में बस गया. हालांकि ब्रह्मानंद मूल रप से सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. जब ब्रह्मानंद रिटायर्ड हुए तो उनका एक बेटा सुल्तानपुर में शिफ्ट हो गया, जबकि दूसरा बेटा रीवा में परिवार के साथ रहता है.