मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष का रीवा MLA पर आरोप, कहा- डाकुओं से अधिक सरकार ने लूटा - rewa land sale MLA Rajendra Shukla

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Govind Singh) दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. यहां उन्होंने शिवराज सरकार और स्थानीय विधायक पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने शहर की बेशकीमती जमीनों की बिक्री को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए.

Dr Govind Singh Visit Rewa
रीवा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह

By

Published : Jan 8, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 5:13 PM IST

नेता प्रतिपक्ष का रीवा MLA पर आरोप

रीवा।जिले में पहुंचेनेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि, स्थानीय विधायक शिवराज (Shivraj) की नाक का बाल है. शहर की जमीनों में बड़ा फर्जीवाड़ा कर यहां के विधायक ने अपने चहेते बिल्डरों को औने-पौने दामों में जमीनों को बेचा. बांकी बचे करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया. रीवा MLA और सरकार के बीच 50-50 का खेल चल रहा है. अगर इसकी जांच हो तो व्यापमं के बाद MP में सबसे बड़ा घोटाला जमीन का घोटाला निकल कर सामने आएगा.

2023 की शुरुआत में कांग्रेस हमलावर:2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इन सब के बीच अब नेताओं के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप की गाड़ी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. जिसके चलते अब दोनों पार्टियां एक दूसरे पर लगातार हमलावर होते दिखाई दे रहे है. चुनावी साल में रीवा में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को एक जुट करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रीवा में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और रीवा में चल रही तमाम गतिविधियों को बारीकी से जाना.

नेता प्रतिपक्ष ने सत्तापक्ष पर लगाए आरोप:पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे सिरमौर चौराहा के व्यापारियों को भी नेता प्रतिपक्ष का सहयोग मिला. सिरमौर चौराहा से सुभाष चौक तक लगभग 140 दुकानें तोड़ी जाएगी ताकि वहां की सड़क का चौड़ीकरण किया जा सके. साथ इसी रास्ते से एक फ्लाई ओवर का निर्माण भी कराया जाएगा. इसके अलावा व्यापारियों की दुकानें हटाई जाएगी. उस स्थान पर एक बिल्डर के द्वारा शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा. इसको लेकर यहां के व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए.

विधायक छीन रहे रोजी-रोटी: अनशन पर बैठे व्यपारियों को समर्थन देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सीएम शिवराज एक तरफ तो गरीबों को आशियाना बनाकर देने का काम कर रहे है तो दूसरी तरफ छोटे छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनने के लगे हुए हैं. रीवा के सिरमौर चौराहा में 140 दुकानों को वर्ष 1984 में शासन ने दुकान बनाने के लिए जमीनें दी थी. इसकी लीज 2042 तक है. नगर निगम के बिना सहमति के रीवा विधायक और मुखमंत्री के नाक के बाल रीवा जिले को लूटने में लगे हुए है. अलग अलग एजेंसियों के नाम से बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए 50-50 का शॉपिंग मॉल बीच में खाने के लिए गरीब व्यापारियों को उजाड़ कर उनकी जमीनें पूंजीपतियों को देने का काम किया जा रहा है.

अनशन पर बैठे व्यापारियों को समर्थन:नेता प्रतिपक्ष इतने में नहींं रुके उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार दिल्ली में बैठकर मोदी जी कर रहे हैं. उसी परंपरा पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर यहां के विधायकके द्वारा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन जिस जमीन को ओपन ओक्सन में देने के बजाया खुलेआम एक बिल्डर को औने पौने दाम में दे दी गई. बिल्डर को दी गई जमीन करीब 1 हजार करोड़ की है. यह जमीन बिल्डर को मात्र 100 करोड़ के ही दे दी गई. बाकी के बचे बीच के शॉपिंग मॉल में यहां के विधायक सत्ताधारी पार्टी के नेता 50-50 का हिस्साबांट करेंगे. यह काम मुख्यमंत्री के बिना संरक्षण के हो ही नही सकता.

MP CD Politics: गोविंद सिंह का साध्वी पर पलटवार, बोले- लोगों की हत्या में विश्वास रखती हैं प्रज्ञा ठाकुर

न्याय के लिए खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा:इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले कों लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखने की बात कही है. उन्होंने कहा इसके बाद भी अगर व्यापारियों को न्याय नहीं मिला तो लोकायुक्त और न्यायालय और हाईकोर्ट में जाने से पीछे नहीं हटूंगा. गरीब दुकानदारों को न्याय दिलाने की हमरी नीति है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इन दुकानदारो के साथ हैं. मध्यप्रदेश के अनेक घोटाले में इसका नाम शामिल होगा. जो मध्यप्रदेश के इतिहास में कलंक के रूप में लिखा जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, जितना बीहड़ के डाकुओं ने नहीं लूटा उससे 100 गुना शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों से लूटा है.

Last Updated : Jan 8, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details