रीवा। बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर अपना मौन तोड़ा है. उन्होंने कहा कि ये विधेयक भारत में रहने वाले किसी भी धार्मिक समूह के विरुद्ध नहीं है. ये बिल किसी भी धर्म में विश्वास रखने वाले किसी भी भारतीय नागरिक को देश से बाहर भेजने के लिए नहीं बनाया गया है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि सांसद सत्र की समाप्ति के बाद जब वो रीवा पहुंचे तो कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई थी कि नागरिकता संशोधन कानून एक विशेष धार्मिक विश्वास रखने वाले मुस्लिम समाज के विरुद्ध है.उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा कि ये कानून भारत में रहने वाले किसी भी धार्मिक समूह के खिलाफ नहीं है.
किसी भी धर्म पर विश्वास रखने वाले किसी भी भारतीय नागरिक को देश से बाहर भेजने के लिए ये कानून नहीं बनाया गया है. नागरिकता संशोधन विधेयक किसी भी सामुदायिक या व्यक्ति को भगाने वाला नहीं बल्कि भारत में जो लोग आए हैं उन्हें अपने देश का नागरिक बनाकर मिलाने वाला विधेयक है। जो इस बिल को लेकर अफवाह फैला रहे हैं वो शांति और आपसी प्रेम के शत्रु हैं और भारत के द्रोही हैं.