मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में बिजली बिल वसूलने पहुंचे अधिकारियों की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

रीवा में बिजली बिल बकाया राशि वसूलने पहुंचे विभाग के कर्मचारियों की गांव में जमकर धुनाई हुई. इस घटना में एक कर्मचारी घायल बताया जा रहा है. इस वाकयात के बाद आक्रोशित कर्मचारी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. घटना रीवा जिले के नईगढ़ी बेला कमोद की बताई जा रही है.

Rewa Villager stone pelting electricity employees
बिजली बिल वसूली करने गए अधिकारियों की पिटाई

By

Published : Mar 29, 2023, 7:59 PM IST

रीवा। जिले के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें युवक पुलिसकर्मी और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर पथराव करता दिख रहा है. घटना नईगढ़ी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि, विद्युत विभाग के कर्मचारी पुलिसकर्मी के साथ बकाया बिजली बिल की वसूली करने गए थे. तभी ग्रामीण ने पत्थर से उन हमला कर दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बिजली विभाग के बिल सेक्शन के लोगों की पिटाई हो रही है. कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ग्रामीण ने बरसाया पत्थर:नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बेला कमोद गांव के रहने वाले रामानुज जायसवाल का 40 हजार रूपए बिजली बिल बकाया था. इसकी वसूली के लिए विद्युत विभाग का अमला पुलिसकर्मी के साथ गांव पंहुचा. जब बकाया बिल भुगतान को लेकर कर्मचारियों ने रामानुज जायसवाल से बात की तो वो भड़क उठा और कर्मचारियों के ऊपर पथराव करने लगा. हमले से एक कर्मचारी को काफी चोट आई है.

बिजली विभाग से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

घटना के बाद आरोपी फरार:मामले को लेकर एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. साथ ही आरोपी के पुराने रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details