रीवा। जिले के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें युवक पुलिसकर्मी और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर पथराव करता दिख रहा है. घटना नईगढ़ी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि, विद्युत विभाग के कर्मचारी पुलिसकर्मी के साथ बकाया बिजली बिल की वसूली करने गए थे. तभी ग्रामीण ने पत्थर से उन हमला कर दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बिजली विभाग के बिल सेक्शन के लोगों की पिटाई हो रही है. कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ग्रामीण ने बरसाया पत्थर:नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बेला कमोद गांव के रहने वाले रामानुज जायसवाल का 40 हजार रूपए बिजली बिल बकाया था. इसकी वसूली के लिए विद्युत विभाग का अमला पुलिसकर्मी के साथ गांव पंहुचा. जब बकाया बिल भुगतान को लेकर कर्मचारियों ने रामानुज जायसवाल से बात की तो वो भड़क उठा और कर्मचारियों के ऊपर पथराव करने लगा. हमले से एक कर्मचारी को काफी चोट आई है.