रीवा।रीवा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को आए मतगणना परिणाम में लगातार पांचवी बार चुनाव जीतकर अपना वजूद बताया है. शुक्ल ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को 21 हज़ार 343 मतों से शिकस्त दी और पांचवीं बार जीत का ताज अपने सिर पर रखा. राजेंद्र शुक्ल के चुनाव जीतने की खुशी पर भारतीय जानता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ शहर में रैली निकाली.
जीत के बाद निकाली रैली :रविवार की देर शाम नतीज़े आने के बाद मतगणना स्थल पहुंचे भाजपा प्रत्याशी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद अपने समर्थकों के साथ वापस चले गये. सोमवार की सुबह से पूर्व मंत्री के घर बधाई देने वाले समर्थकों का तांता लग गया. सोमवार की दोपहर को विजय यात्रा निकाली गई. विजय यात्रा में सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित हज़ारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे. ये यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था.