मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा जिले में 8 में से 7 सीटों पर बीजेपी जीती, जीत के बाद क्या बोले गिरिश गौतम व राजेंद्र शुक्ल - क्या बोले गिरिश गौतम व राजेंद्र शुक्ल

MP election result 2023 Rewa : रीवा और मऊगंज जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है. विधानसभा सीट सेमरिया अभी भी फंसी हुई है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा की जीत के बाद भाजपा केपी त्रिपाठी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल को रिकाउंटिंग का आवेदन किया है, जिसके बाद 14 पोलिंग बूथों की दोबारा रिकाउंटिग शुरू की गई.

MP election result 2023 Rew
रीवा 8 में से 7 सीटों में बीजेपी का परचम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 4:26 PM IST

जीत के बाद क्या बोले गिरिश गौतम व राजेंद्र शुक्ल

रीवा।जिले की 8 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में शुरू से ही भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी. वहीं कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी बताया जा रहा था. परंतु मतगणना में स्थित स्पष्ट हो गई और बीजेपी ने 7 विधानसभा सीटों में अप्रत्याशित जीत दर्ज की. हालांकि एक सीट सेमरिया में कांग्रेस के अभय मिश्रा ने जीत हासिल की थी परंतु अंतिम में भाजपा प्रत्याशी ने यहां भी आपत्ति दर्ज करा दी, जिसके बाद अब फिर से रिकाउंटिंग शुरू की गई. वहीं बड़े अंतर से जीत हसिल करने वाले देवतालाब से बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचकर जीत का प्रमाण पत्र लिया. MP election result 2023 Rewa

कांग्रेस नेताओं पर निशाना :मीडिया से बात करते हुए गिरिश गौतम ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. गिरिश गौतम ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिस तरह से बीजेपी की जीत हुई है, यह जनता जनार्दन का आशीर्वाद है और यह उन लोगो के गाल पर तमाचा है जो अहंकारी होकर घमंडी भाव से यह कहते थे कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर है. जो धमकियां दिया करते थे कि अधिकारियो को 7 तारीख के बाद 4 तारीख और 3 तारीख आएगी. कमलनाथ यही तो बोलते थे. यह उनके लिए तमाचा है. MP election result 2023 Rewa

जीत के बाद क्या बोले राजेंद्र शुक्ल

सनातन धर्म पर गलत बयानी :गिरिश गौतम ने कहा कि बीजेपी की ये जीत कांग्रेस की उस विचारधारा को तमाचा है जिसने सनातन धर्म को डेंगू कोरोना कहने वालों के साथ दिया. उनके खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर एक लफ्ज भी उनके खिलाफ नहीं निकाला. उनके खिलाफ यह तमाचा है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे ने सनातन धर्म को एड्स कहा था. सनातन धर्म की तुलना एड्स से करने वालों की ये हार है और जनता ने इस बार खासा और ऐसा तमाचा मारा है कि ये चारों खाने चित्त हो गए और कमलनाथ के साथ बंटाधार दिग्विजय सिह थे यह तो सब जानते ही हैं. MP election result 2023 Rewa

राजेंद्र शुक्ल ने क्या कहा :मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता द्वारा दी गई ताकत का सदुपयोग करते हुए मध्य प्रदेश की तस्वीर को बदला है. बीमारू राज्य का कलंक जो कांग्रेस की सरकार ने लगाया गया था उसको मिटाया है. मध्य प्रदेश को देश के अंदर सबसे तेज गति से विकास करने वाले राज्य के रूप में स्थापित किया है. हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किया है. 18 साल सत्ता में रहने के बाद इतना बड़ा जनादेश, यह सुशासन की लहर है. MP election result 2023 Rewa

ALSO READ:

कहां क्या रही स्थिति :

1.मऊगंज

बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पटेल 7174 वोटों से जीते

कुल वोट मिले 70119

दूसरे नंबर पर बीएसपी प्रत्याशी रहे वीडी पाण्डेय को वोट मिले 41085

2.रीवा

बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला 21339 वोटों से जीत,

कुल वोट मिले 77680

दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्यासी राजेंद्र शर्मा को मिले 56341 वोट

तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी प्रत्यासी मधुमास सोनी को 8524 वोट प्राप्त हुए

3. देवतालाब

बीजेपी प्रत्याशी गिरीश गौतम ने 24386 वोटों से जीत हसिल की, वोट मिले 63722

दूसरे नंबर पर रहे पद्मेश गौतम को 39336 वोट प्राप्त हुए

जबकि तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी प्रत्यासी अमरनाथ पटेल को 30251 वोट मिले

4. गुढ़

बीजेपी प्रत्याशी नागेंद्र सिंह ने 2493 वोटों से जीत हसिल की

कुल वोट मिले 68715

दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्या कुंवर कपिध्वज सिंह को 66222 मिले

तीसरे नंबर पर रही बीएसपी प्रत्याशी सरोज रविंद्र कोल को 18348

5. सेमरिया

कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा 637 वोटों से जीते, कुल वोट मिले 56024

दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी केपी त्रिपाठी को वोट मिले 55387

जबकि तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी प्रत्यासी पंकज पटेल ने प्राप्त किए 44158

6. सिरमौर

बीजेपी दिव्यराज सिंह 13790 वोटों से जीते, वोट मिले 54875

दूसरे नंबर पर रहे बीएसपी प्रत्यासी वीडी पाण्डेय को वोट मिले 41085

वहीं तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी रामगरीब बनवासी ने प्राप्त किए 35560

7. त्योंथर

बीजेपी के सिद्धार्थ तिवारी 4746 वोटों से जीते

कुल वोट मिले 61082

दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी रामशंकर सिंह को वोट मिले 56336

जबकि तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी प्रत्यासी रहे देवेंद्र सिंह को मिले 24393

8.मनगवां

बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र प्रजापति 31912 वोटों से जीते, वोट मिले 78754

दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत 46842

वहीं तीसरे पर रहे बीएसपी प्रत्यासी रामायण साकेत को 22895 वोट मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details