MP Election 2023: रीवा में VD शर्मा ने शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं संग की बैठक, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- ये बांट रहे फ्री की रेवड़ी
एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे. जहां उन्होंने शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई. इस दौरान वीडी शर्मा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
रीवा दौरे पर पहुंचे वीडी शर्मा
By
Published : Aug 3, 2023, 4:12 PM IST
|
Updated : Aug 3, 2023, 4:22 PM IST
शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं संग बैठक
रीवा।मध्यपप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा कार्यालय अटल कुंज पहुंचें. जहां पार्टी कार्यलय में अयोजित रीवा एवं शहडोल संभाग के कार्यकर्ता संग बैठक में शमिल हुए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वीडी शर्मा ने कहा की "कमलनाथ रोज मुख्य मंत्री बनते हैं, सपने कोई भी देखे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में क्या जाता है."
रीवा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा:एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की "आज रीवा और शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक है. रीवा और शहडोल दोनों संभाग के सभी प्रमुख संगठनात्मक पदाधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. संगठनात्मक तैयारी और अन्य विषयों को लेकर चुनाव की दृष्टि से बैठक में पूरी रणनीति तय की जाएगी. आगामी 2023 के चुनाव में विजय संकल्प लेकर के जो रोडमैप तैयार किया है, उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मैदान पर होंगे.
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करते वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ रोज बनते है सीएम: वहीं मध्यप्रदेश में होने जा रहे 2023 के चुनाव में कांग्रेस की ओर से किए जा रहे जीत के दावे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की "वो तो हमेशा सरकार बनाते हैं. कमलनाथ रोज सीएम बनते हैं, तो बन गए क्या. सपने कोई भी देखे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में क्या जाता है. एक तो कुछ किया नहीं और अगर 15 महीने का मौका गलती से मिल गया. 2003 में मिस्टर बंटाधार की सरकार में प्रदेश के क्या हालात थे, यह विंध्य की जानता अच्छी तरह से जानती है.
मिस्टर बंटाधार और मिस्टर करप्शन नाथ ने छीना लोगों का अधिकार:प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 15 महीने की सरकार में इन्होंने जनता को किस तरह से लूटा और किस प्रकार से गरीबों का हक और अधिकार छीना. मिस्टर बंटाधार और मिस्टर करप्शन नाथ ने क्या किया है, यह विंध्य की जनता जानती है. हम विंध्य जीतेंगे, मध्य प्रदेश जीतेंगे, प्रदेश में भारतीय जानता पार्टी की सरकार बनेगी. इस संकल्प पर भारतीय जनता पार्टी का कार्यककर्ता विकास, गरीब कल्याण और भारतीय जनता पार्टी का संगठन बूथ-बूथ पर जो मजबूती के साथ खड़ा है, यह हमारी ताकत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है जो हर गरीब को बदलने का काम कर रहा है. जिसको लेकर हम इस चुनाव में इतिहास बनाने का काम करेंगे."
फ्री की रेवड़ी बांटे जाने के सवाल पर किया पलटवार: फ्री की रेवड़ी बांटने वाले सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि "फ्री की रेवड़ी बांटने का आश्वासन तो यह देते घूम रहे हैं. यह केवल झूठ बोलते हैं और करते कुछ नहीं है. 15 महीने की सरकार में कांग्रेस ने कुछ किया, जो उन्होने वादे किए थे. इन्होंने किसानो से, महिलाओं से, नौजवानों से वादा किया था, क्या इन्होंने निभाया. इनकी सरकार अभी कर्नाटक में बनी पर क्या हुआ वादों का. राजिस्थान के क्या हालात हैं. जहां गलती से आ जाते हैं, वहां पर दुरावस्था का दौर बन जाता है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. समाज के सशक्तिकरण में भूमिका निभाने का काम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा की बहनों के खाते में ₹1000 डालेंगे तो अगली 10तारीख को तीसरी किस्त आ रही है. जो आने वाले समय में तीन हजार तक जाएगी."
अमृत योजना के तहत पीएम देने जा रहे बड़ी सौगात: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एक नया इतिहास मध्य प्रदेश के अंदर बना है. आगामी 6 तारीख को अमृत भारत योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत का उद्घाटन पीएण मोदी द्वारा किया जाएगा. 506 रेलवे स्टेशन जो अमृत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी ने दिए हैं. उसमें मध्य प्रदेश के 27 रेलवे स्टेशन शामिल है. मेरा सौभाग्य है कि मेरी लोकसभा क्षेत्र खजुराहो के अंदर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेल मंत्री ने खजुराहो के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर रेलवे स्टेशन बनाने के लिए भूमी पूजन किया जाएगा. इसके लिए 60 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए हैं.