मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi MP Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज शहडोल जिले में, जनसभा के माध्यम से पूरे विंध्य क्षेत्र को साधने की कोशिश - विंध्य क्षेत्र को साधने की कोशिश में कांग्रेस

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पहली बड़ी जनसभा करने जा रही है. इसकी शुरुआत विंध्य क्षेत्र से हो रही है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी 10 अक्टूबर को शहडोल जिले में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र में झटका खाने के बाद कांग्रेस ने यहां के लिए विशेष रणनीति बनाई है. इस जनसभा के माध्यम से कांग्रेस का फोकस पूरा विंध्य का इलाका होगा. Rahul Gandhi MP Visit

Rahul Gandhi MP Visit
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज शहडोल जिले में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 7:28 AM IST

शहडोल।मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनावी शंखनाद हो चुका है. आचार संहिता लग चुकी है. 17 नवंबर को मतदान होगा. कांग्रेस पार्टी 10 अक्टूबर को विंध्य की धरा में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. राहुल गांधी आज 10 अक्टूबर को विंध्य के दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी कांग्रेस पार्टी पिछले कई दिनों से कर रही है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान के मुताबिक कांग्रेस के राहुल गांधी 10 अक्टूबर को 11 बजे विंध्य के सतना में पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर से पहले 11.30 पर शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के सभास्थल पर पहुंचेंगे. वह 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. Rahul Gandhi MP Visit

एक लाख लोग जुटने की संभावना :इस मौके पर कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का समापन भी होगा. इसके बाद दोपहर 1:50 बजे शहडोल के ब्यौहारी से हेलीकॉप्टर से राहुल गांधी रवाना होंगे जो 2:15 बजे के करीब सतना पहुंचेंगे. सतना से राहुल गांधी दोपहर 2:20 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि और रीवा के प्रभारी अजय अवस्थी बताते हैं कि राहुल गांधी की जनसभा में एक लाख से भी ऊपर लोगों के जुटने की संभावना है. उसी हिसाब से कांग्रेस ने बड़ी तैयारी भी कर रखी है. Rahul Gandhi MP rally

जनसभा में कांग्रेस के ये दिग्गज भी रहेंगे :इस जनसभा में कांग्रेस के कई और दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा लगेगा. इनमें मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, कृणाल चौधरी आदि शामिल हैं. सियासत के जानकार बताते हैं कि इस जनसभा के साथ ही कांग्रेस पूरे विंध्य को साधने के प्रयास में है, क्योंकि विंध्य में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार ठीक नहीं था. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां से 30 विधानसभा सीटों में से महज 6 ही जीती थीं. जबकि 24 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ था.

ये खबरें भी पढ़ें...

विंध्य अब बीजेपी का किला :एक समय कांग्रेस का मजबूत किला माना जाने वाला मध्य प्रदेश का पूर्वी इलाका विंध्य अब बीजेपी की ताकत बन गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की इस सभा के माध्यम से विंध्य क्षेत्र में अपने खोए हुए जनाधार को हासिल करना चाहेगी. विंध्य में 7 जिले आते हैं, जिसमें सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया हैं. सतना जिले में सात विधानसभा सीटें हैं. रीवा में आठ विधानसभा सीटें हैं, सीधी जिले में चार, शहडोल में तीन, सिंगरौली में 3, अनूपपुर में 3 और उमरिया में दो विधानसभा सीटें हैं. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले का दौरा कर चुके हैं. Rahul Gandhi MP rally

ABOUT THE AUTHOR

...view details