रीवा,नीमच।रीवा केसमान थाना क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर ब्रिज में एक युवक चाइनीज मांझे का शिकार हो गया (Man injured by Chinese Manjha). पतंग में लगा चाइनीज मांझा बाइक से जा रहे युवक के गले में फंस गया और वह वहीं गिर पड़ा. आस पास से गुजर रहे लोग उसके पास पहुंचे, तो देखा कि युवक के गले में चाइनीज मांझा फंसा हुआ था. उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा घायल युवक का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवक बाइक में सवार होकर अपने किसी काम से कहीं जा रहा था तभी फ्लाई ओवर में पहुंचते ही पतंग में लगी चाइनीज डोर उसके गले में फंस गई जिसके कारण उसके गले में गहरी चोट आई है.
नीमच में चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला:नीमच में चाइनीज मांझे पर प्रशासन की ओर से रोक नहीं होने के चलते शहर में खतरनाक चायनीज मांझे से पतंग उड़ाई जा रही है, बाजार में भी चोरी चुपके चाइनीज मांझे की बिक्री जोरों पर चल रही है. मांझे की चपेट में आकर पशु-पक्षी ही नहीं अब इंसान भी घायल हो रहे हैं शनिवार को चीनी मांझा के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक रौनक पिता मनीष मुच्छाल (उम्र 25 साल) का गला बुरी तरह से कट गया. गला कटने के बाद युवक मौके पर ही बेहोश हो गया और उसका शरीर खून से लथपथ हो गया स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है रौशन शनिवार की शाम को करीब 5.30 व अपनी बाइक से घर जा रहा था तभी विधायक बंगले के समीप केंट थाने व एसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर उसके गले में चीनी मांझा फंस गया. युवक को सर्जरी के दौरान 5 टांके आए हैं.