आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में आज 17 नवंबर प्रदेश भर में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है, इस लोकतंत्र में सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के सतना/ मैहर जिले में मतदाताओं में बेहद उत्साह नजर आ रहा है सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंच गए हैं और मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हुई हैं. हम बात करें अगर सतना जिले की यहां सतना विधानसभा सीट से चार बार के सांसद को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है, जहां भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने अपने पत्नी दोनों बेटे और बहू के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और पूरे परिवार ने शासकीय आईटीआई विद्यालय मतदान केंद्र क्रमांक 226 में मतदान किया है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है. सिद्धार्थ कुशवाहा आज अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पहुंचे और उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 255 में मतदान किया. अभी तक सतना मैहर जिले के सातों विधानसभा सीटों में करीब 28 फीसदी मतदान पूरे हो चुके हैं, इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद गणेश सिंह आपने सरकार की उपलब्धियां गिरते हुए जीत का दावा किया और कांग्रेस विधायक एवं प्रत्यासी सिद्धार्थ कुशवाहा बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार को मुद्दा बताते हुए जीत का दावा किया है.
Vindhya Voting LIVE: मतदान के लिए विंध्य में भी दिखीं बड़ी कतारें, राजेंद्र शुक्ल ने परिवार संग डाला वोट - विंध्य में मतदान
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 17, 2023, 11:41 AM IST
|Updated : Nov 17, 2023, 2:19 PM IST
14:14 November 17
नेतागण पहुंचे वोटिंग करने
10:58 November 17
विंध्य में मतदान जारी
मध्य प्रदेश के सतना मैहर जिले में सातों विधानसभा सीटों पर आज माकपोल प्रक्रिया के बाद सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं, मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है और सुबह से सारे काम छोड़कर मतदाता मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान कर रहे हैं. लोगों की मतदान को लेकर मतदान केंद्र में लंबी कतार लगी हुई है, और लोग अपनी बारी आने पर मतदान कर रहे हैं, सतना मैहर जिले में 1950 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमे विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट में 257, रैगांव में 259, सतना में 276, नागौद में 277, मैहर में 295, अमरपाटन में 279 एवं विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान में 307 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं, इन मतदान केंद्रों में 1460 सामान्य और 490 मतदान केंद्र क्रिटिकल चिन्हित किये गये हैं, सतना/ मैहर जिले सातों विधानसभा सीटों पर 124 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर हैं, सातों विधानसभा क्षेत्र में 16 लाख 91 हजार 204 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 8 लाख 83 हजार 119 पुरुष और 8 लाख 4 हजार 452 महिला मतदाता, 9 अन्य तथा 3624 सर्विस मतदाता शामिल हैं, जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाता की संख्या 17 हजार 964 और 80 प्लस वर्षीय मतदाताओं की संख्या 22 हजार 927 है
10:46 November 17
राजेंद्र शुक्ल ने परिवार संग किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे बड़ा दिन है. समूचे प्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटो में मतदान प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. ऐसे में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने बड़ी तादात में मतदान करने पोलिंग बूथ जा रहें है, प्रदेश के तमाम राजनेता व मंत्री मिनिस्टर से लेकर आधिकारी और कर्मचारियों समेत आम लोग भी मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. रीवा में आज निवर्तमान विधायक मंत्री राजेंद्र शुक्ल अपने परिवार संग मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे और वोटिंग कर मीडिया से चर्चा की. मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा की अगर जनता इस बार उन्हें चुनती है तो रीवा जिला देश का नंबर 1 जिला होगा.
परिवार संग मतदान करने पहुंचे मंत्री राजेंद्र शुक्ल:अपने परिवार संग मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल अपने मतदान का प्रयोग किया. मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा जिससे हम लोग रीवा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा सके. यह सौभाग्य है की जनता मुझसे उन्हें उम्मीद है कि "मैं रीवा को विकसित करूंगा और रीवा को प्रदेश और देश का एक विकसित जिला बनाने का काम करूंगा, जनता ने मुझे जितना मौका दिया है उसमें मैने कोइ कसर नहीं छोड़ी."
मीडिया से बोले रीवा बनेगा देश का नंबर 1 जिला:मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा की अब रीवा को कोई पिछड़ा शहर या जिला नही कहता बल्कि लोग यह कहते है की रीवा बदल गया है. 2018 के चुनाव में आप सभी ने देखा ही होगा की रीवा जिले आठ की आठों सीटे रीवा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को दी इस बार वही रिपीट होगा आप सब देखिएगा. इस बार के चुनाव में अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो 2028 तक हमारे रीवा के विकास का उदाहरण देश भर में दिया जाएगा की कम समय में विकास देखना है तो महाराष्ट्र, गुजरात के किसी जिले में मत जाओ मध्य प्रदेश के किसी भी में मत जाओ सबसे कम समय में विकास कैसे किया जाता है उसका अध्यन करो.
10:01 November 17
विंध्य में मतदान शुरू
MP Election 2023 Vindhya Voting Live Update:आज 17 नवंबर को 2023 विधानसभा के मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुके हैं, सबसे पहले मॉक पोल प्रक्रिया पूरी की गई, इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. सतना एवं मैहर जिले के सातों विधानसभा सीटों पर 1950 मतदान केंद्रों में आज मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं, वेब कास्टिंग के जरिए लाइव निगरानी सीसीटीवी फुटेज के द्वारा मतदान केंद्र पर रखी जा रही है.