रीवा। दिल्ली और पंजाब के बाद अब विंध्य के रास्ते मध्य प्रदेश में सेंध लगाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं. जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस की नींद उड़ाने के लिए पंजाब के CM भगवंत मान मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. मंगलवार की शाम 5:00 बजे वह रीवा विधानसभा सीट से चुने गए प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे. जिसके बाद वह बुधवार की दोपहार 12:00 बजे सिरमौर विधानसभा में अयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाम 4:00 बजे वह नवागत मऊगंज जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी के पक्ष में जानता से वोट मांगने की अपील करेंगे.
कल रीवा में होंगे पंजाब के CM भगवंत मान:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सोमवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. आगामी 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के धड़कने बढ़ गई है. सभी दल अब जोर आजमाइस में जुट चुके हैं. जिसके चलते प्रत्येक पार्टियां चुनावी मैदान पर उतारे गए अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए सभी सीनियर लीडरों से सभाएं अयोजित करवा रही है. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता भी 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी ताकत झोंकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रीवा जिले की 4 सीटो के प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार: बता दें की AAP पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों से प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतार कर चुनाव लड़ाने की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन रीवा जिले की 8 विधानसभा सीटों में से अभी 4 विधानसभा सीटों में ही प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जबकि 4 विधानसभा सीटों की घोषणा करना अभी बाकी है. मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले में होंगे. इस दौरान वह रीवा विधानसभा सीट से प्रत्याशी इंजी. दीपक के सिंह के पक्ष में शाम 05:00 बजे रोड शो करेंगे और प्रत्याशी के पक्ष में जानता से वोट मांगने की अपील करेंगे.