रीवा। विंध्य के रास्ते समूचे मध्य प्रदेश में अपना झंडा गाड़ने के लिऐ आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और पंजाब के सीएम भगवंत मान का दूसरे दिन भी तुफानी दौरा जारी रहा. बीते दिन वह विंध्य के सीधी जिले में स्थित चुरहट विधनसभा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह देर शाम रीवा पहुंचकर रोड शो में शमिल हुए. इस दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान ने सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आज दूसरे दिन वह रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा पहुंचे. जहां अतरैला में अयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जानता से आप प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
सिरमौर पहुंचे भगवंत मान ने बताया सिरमौर का मतलब: सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अतरैला में अयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान ने आप प्रत्याशी सरिता पाण्डेय के पक्ष में वोट करने की अपील. पंजाब सीएम ने कहा की "मंगलवार को मैं सीधी जिले के चुरहट विधानसभा गया था, वहां पर चुनावी रैली में शमिल हुआ. इसके बाद रात को रीवा में रोड शो था. आज सिरमौर विधानसभा में आया हूं. सिरमौर विधानसभा की जानता को संबोधित करते हुए मान ने कहा की आपको पता है की सिरमौर का मतलब क्या होता है. पंजाब में सिरमौर का मतलब होता है सबसे बड़ा, जिस नेता को जिस कवि जिस गायक को बड़ा कहना होता है, उसके नाम के आगे सिरमौर लगाया जाता है. आपके विधानसभा का नाम ही सिरमौर है, इसलिए आप सभी सबसे बड़े विधानसभा के मालिक हो."
मान बोले जो मामा घर बर्बाद करे, उसे कंस मामा कहते हैं:सीएम शिवराज पर हमलावर होते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि "आपके यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को मामा कहते हैं, लेकिन जब मामा घर बर्बाद करता है, तो उसे कंस मामा कहते हैं. मामा ने तो बहनों का घर बर्बाद किया है. प्रदेश के लोग बता रहे थे कि भ्रष्टाचार से हमारे घर बर्बाद कर दिए गए. प्रदेश में इतना भ्रष्टाचार है कि पैसे के बिना कोई काम ही नहीं होता. 18 साल के बाद भी कह रहे हैं कि एक मौका और दीजिए, अब इन्हें कितने मौके दें. आप लूट-लूट कर नहीं थके, लोग मौके दे-दे कर थक गए."