रीवा।कांग्रेस ने रविवार को एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर 144 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में रीवा जिले की चार विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है. जिसमें गुढ़ से कपिध्वज सिंह नए चेहरे पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना, मनगवा से बबीता साकेत और त्योंथर से रमाशंकर पटेल जैसे पुराने नामों पर ही पार्टी ने एक बार फिर दांव खेला है.
सिद्धार्थ तिवारी की टिकट पर अबतक नहीं लगी मुहर: कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के साथ ही त्योंथर और गुढ़ विधानसभा सीट से टिकट मिलने की अटकलों पर विराम लग गया है. हालांकि कांग्रेस की दूसरी सूची अभी आना बाकी है. ऐसे में पार्टी के द्वारा रीवा जिले की अन्य विधानसभा सीटों से भी सिद्धार्थ तिवारी के नाम पर चर्चा की जा सकती है. वह भी इसलिए क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही टिकट कटने के अंदेशे से ही उनकी नाराजगी खुलकर सामने आई थी.
रीवा में कांग्रेस के चार प्रत्याशी घोषित चार बाकी: दरअसल, रीवा जिले की आठों विधानसभा सीटों में कांग्रेस के अलग-अलग क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवारी का दावा पेश किया था. जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी ने भी त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. मगर कांग्रेस ने पहली सूची में उन्हें जगह नहीं दी. कांग्रेस ने आज 144 सीटों में टिकट का बंटवारा किया है. जिसमें रीवा जिले की भी 4 विधानसभा सीट शामिल है. मगर इन 4 सीटों में कांग्रेस ने जिन 3 चेहरों पर अपना भरोसा जताया है, वो चौंका देने वाले नाम ही हैं. रीवा जिले की 4 सीटों की बात करें तो मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना के अतिरिक्त मनगवा, त्योंथर और गुढ़ से पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वो चौंकाने वाले नाम हैं.
सारा गुणाभाग लगाकर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी: कांग्रेस ने सारा का सारा चुनावी गुणाभाग लगाकर चारों प्रत्याशियों को अपना उम्मीदवार बनाया है. अगर बात की जाए गुढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए गए कुंवर कपिध्वज सिंह की तो 2018 के चुनाव में वह सपा से टिकट लेकर चुनावी मैदान पर उतरे थे. चुनाव हुए और भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह को उन्होंने कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह 7828 वोटों से चुनाव हार गए थे.