रीवा। मध्य प्रदेश में होने जा रहे 2023 के विधानसभा चुनाव की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई. चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी ताकते झोंकनी भी शूरु कर दी है. ऐसे में एक और जहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अपना दमखम दिखाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जानता के बीच जा कर बीजेपी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी प्रदेश के तमाम जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा को घेरने का काम कर रहीं है. 2023 के इस चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी भी एक बड़ी मुसीबत बन रही है. दिल्ली और पंजाब के सीएम सोमवार को रीवा दौरे पर आ रहे हैं.
सोमवार को रीवा में होंगे दिल्ली और पंजाब के CM: सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक साथ रीवा की धरती पर आगमन होगा. दिल्ली और पंजाब के सीएम सोमवार दोपहर 1 बजे रीवा के SAF मैदान पहुंचेंगे. जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जानता के सामने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को घेरने का प्रयास करेंगे. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी द्वारा रीवा के SAF ग्राउंड में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में तकरीबन 1 लाख लोग शमिल होंगे.
विंध्य में AAP पार्टी का खास फोकस: बीते 20 अगस्त को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान विंध्य के सतना जिले में पहुंचे थे. सतना में अयोजित कार्यक्रम के दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने चुनावी घोषणाएं कर योजनाओं की बौछार लगा दी थी. उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की गारंटी दी थी. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने खुद को चाचा कहा था. अरविंद केजरीवाल ने सीएम शिवराज को घेरते हुए कहा था की इस बार मामा नहीं चाचा पर भरोसा करो. सीएम केजरीवाल ने कहा था की आम आदमी पार्टी शरीफ लोगों की पार्टी है.
अरविंद केजरीवाल सतना में कर चुके है कई घोषणाएं: अरविंद केजरीवाल ने कहा था की "हम मध्य प्रदेश में भी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट के जैसा बनाएंगे. गरीब-अमीर सभी के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देंगे. इसके अलावा सरकारी अस्पताल को अच्छा बनाएंगे. जहां आपको स्वास्थ्य की सारी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी. मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे और रोजगार की गारंटी भी देते हैं की हम हर युवाओं को रोजगार देंगे. जब तक बेरोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता के रूप में युवाओं को प्रतिमाह 3 हजार रुपये देंगे. सीएम केजरीवाल ने जनता से कहा कि हमारी आप से अपील है आप एक बार हमें मौका दें.