मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

JP Nadda in MP: आज रीवा आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनसभाओं को संबोधित कर जानता से करेंगे वोट की अपील - JP Nadda in MP

MP Chunav 2023: आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रीवा आ रहे हैं, इस दौरान वे जनसभाओं को संबोधित कर जानता से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील करेंगे.

jp nadda will visit rewa today
रीवा आ रहे जेपी नड्डा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 7:58 AM IST

रीवा। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के चलते चुनावी सोरगुल शुरू हो चुका है, ऐसे में तामाम राजनितिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का दौरा प्रदेश भर में शुरू हो चुका है. जहां प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में यह नेता अपने-अपने पार्टियों के प्रत्यशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, इसी के चलते आज चुनावी सभा को संबोधित करने एक दिवसीय प्रवास पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रीवा आएंगे और चार विधान सभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशियो के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुऐ जनता से वोट करने की अपील करेंगे.

आज रीवा आ रहे जेपी नड्डा:भाजपा हो या कांग्रेस या फिर कोई अन्य पार्टी हो, हर एक पार्टी का फोकस खास तौर से विंध्य की सीटों पर है. विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है, जिसके चलते तमाम पार्टियां अपनी-अपनी ताकत झोंकते हुए दिखाई दे रही है और वोटरों को साधने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहीं है. आज भारतीय जानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे और चार विधानसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद वे रथ में सवार होकर क्षेत्र की जानता से वोट करने की अपील करेंगे.

Must Read:

चार विधानसभा नापकर सभा को करेंगे संबोधित:भारतीय जानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को 10:45 बजे प्रयागराज से रीवा की त्योंथर विधानसभा पहुंचेंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रथ में सवार होकर वे जवा पहुचेंगे, दोपहर 1:00 बजे जवा से वह जवा से सिरमौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे और यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा सिरमौर विधानसभा से दोपहर 3:55 बजे सेमरिया विधानसभा पहुंचेंगे और रथ में सवार होकर सेमरिया में वह क्षेत्र का भ्रमण करते हुए प्रत्याशी के पक्ष में जानता से वोट करने के अपील करेंगे. इसके बाद शाम 5:00 बजे सेमरिया के बांकुइया ग्राम से रथ में सवार होकर ढेकहा तिराहे पहुंचेंगे और वहां से होते हुए वह शाम 6:00 बजे वह कोठी कंपाउंड में अयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा रात्रि स्थानीय होटल में विश्राम करेंगे और शनिवार की सुबह वह सतना जिले के लिऐ रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details